Dark Mode
  • Friday, 22 November 2024
तीरंदाज Deepika अगले माह अभ्यास के लिए दक्षिण कोरिया जाएगी

तीरंदाज Deepika अगले माह अभ्यास के लिए दक्षिण कोरिया जाएगी

नई दिल्ली। भारतीय महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी अगले महीने अभ्यास के लिए दक्षिण कोरिया जाएगी। दीपिका 13 दिन तक दक्षिण कोरिया के किम तीरंदाजी स्कूल में अभ्यास करेंगी और 14 जून से तुर्की के अंताल्या में होने वाले विश्व क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के लिये रवाना होंगी। दीपिका का लक्ष्य इस अंतिम ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट से पहले अपनी तैयारियों को बेहतर करना है। पिछले माह शंघाई में हुए विश्व कप में रजत पदक जीतने के बाद से ही दीपिका को टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) में फिर से शामिल कर लिया गया था। विश्व क्वालीफाइंग में बेहतर प्रदर्शन कर दीपिका और अन्य भारतीय तीरंदाज पेरिस ओलंपिक के लिए कोटा हासिल करने का भी प्रयास करेंगे।

टॉप्स के तहत मंत्रालय उनके हवाई किराये, रहने खाने, अभ्यास और आने-जाने का खर्च उठायेगा। वहीं मिशन ओलंपिक सेल (एमओसी) ने तीरंदाजी पुरूष और महिला टीमों को फिजियोथेरेपी उपकरण खरीदने के लिये भी वित्तीय सहायता को मंजूर कर लिया है। इसके अलावा प्रवीण जाधव को तीरंदाजी उपकरण खरीदने और निशानेबाज रेइजा ढिल्लों को भारत में 11 दिन तथा इटली में एक सप्ताह अभ्यास की भी अनुमति दे दी गयी है। ट्रैप निशानेबाज राजेश्वरी कुमारी के लिए विजन एंड आई ट्रेनिंग कोच की भी व्यवस्था की जाएगी। एथलीट एल्डोस पॉल और किशोर कुमार जेना और बैडमिंटन खिलाड़ी एच एस प्रणय को भी सभी प्रकार की सहायता दी जाएगी।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!