Dark Mode
  • Friday, 22 November 2024
Apple का रेवेन्यू अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही में बढ़कर 119.6 अरब डॉलर रहा

Apple का रेवेन्यू अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही में बढ़कर 119.6 अरब डॉलर रहा

वा‎शिंगटन। आईफोन की मजबूत बिक्री से टेक दिग्गज एप्पल का रेवेन्यू अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही में डबल डिजिट में बढ़ा। कंपनी के सीईओ टिम कुक ने कहा कि राजस्व के मामले में भारत में ग्रोथ हुई। कंपनी ने दिसंबर तिमाही में मजबूत डबल डिजिट ग्रोथ दर्ज की और रिकॉर्ड रेवेन्यू दर्ज किया। एप्पल का तिमाही राजस्व सालाना आधार पर दो प्रतिशत की वृद्धि के साथ 119.6 अरब डॉलर रहा। अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही में आईफोन से कंपनी का राजस्व करीब छह प्रतिशत बढ़कर 69.7 अरब डॉलर हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 65.77 अरब डॉलर था। सीईओ कुक ने कहा कि कंपनी ने मलेशिया, मैक्सिको, फिलीपीन, पोलैंड और तुर्किये, इंडोनेशिया, सऊदी अरब आदि सहित अन्य उभरते बाजारों में ऑलटाइम हाई रेवेन्यू दर्ज किया। मार्केट रिसर्च फर्म काउंटरप्वाइंट रिसर्च के मुताबिक एप्पल ने पहली बार 2023 में सबसे ज्यादा राजस्व के साथ भारतीय बाजार में टॉप पर रहा, जबकि सैमसंग वॉल्यूम बिक्री के मामले में इस चार्ट में टॉप पर रहा।

फर्म ने अपनी हालिया रिपोर्ट में कहा कि एप्पल ने शिपमेंट के मामले में 1 करोड़ यूनिट का आंकड़ा पार कर लिया और पहली बार एक कैलेंडर ईयर में रेवेन्यू में टॉप पोजीशन हासिल किया। दिसंबर 2023 तिमाही में आईपेड की बिक्री करीब 25 प्रतिशत घटकर 7 अरब डॉलर हो गई। तिमाही में एप्पल के वेयरएबल, होम एंड एसेसरीज सेगमेंट की बिक्री भी सालाना आधार पर करीब 11 प्रतिशत घटकर 11.95 अरब डॉलर रह गई। मैक पीसी की बिक्री 7.7 अरब डॉलर पर लगभग स्थिर रही। दिसंबर 2023 तिमाही में एप्पल का सर्विस रेवेन्यू 11.3 प्रतिशत बढ़कर 23.11 अरब डॉलर हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 20.76 अरब डॉलर था।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!