Dark Mode
  • Friday, 22 November 2024
Apple ने जारी की आईफोन यूजर्स के लिए चेतावनी!

Apple ने जारी की आईफोन यूजर्स के लिए चेतावनी!

नई दिल्ली। अगर आप अपने आईफोन को चार्ज करते हुए अपने तकिए के पास रखते हैं या अपने आस-पास कहीं रखते हैं तो ऐसा करना बंद कर दीजिए। दरअसल, एप्पल ने हाल ही में एक चेतवानी जारी की है जिसमें लोगों को चार्जिंग फोन के बगल में सोने के संभावित खतरों के प्रति सचेत किया गया है। कंपनी ने कहा कि इससे आग, इलेक्ट्रिक शॉक, इंजरी और गंभीर नुकसान आपको या फोन को पहुंच सकता है। इस तरह के खतरे से बचने के लिए हमेशा फोन को अच्छे वेंटिलेशन वाले क्षेत्र में चार्ज करें। कंपनी ने कंबल या तकिये के नीचे फोन चार्ज करने से भी आगाह किया है।

इससे आईफोन के गर्म होने का खतरा बढ़ जाता है और फोन या आपको नुकसान पहुंच सकता है। कंपनी ने थर्ड पार्टी चार्जर के लिए आगाह किया है। एप्पल ने कहा कि सस्ते थर्ड पार्टी चार्जर का इस्तेमाल न करें क्योंकि इनमें सुरक्षा मानकों की कमी होती है। हमेशा कंपनी का चार्जर ही इस्तेमाल करें और सेफ प्रैक्टिस अपनाएं। हमारी स्टोरी पढ़ रहे लोगों के सलाह है कि फोन के साथ आए चार्जर का ही इस्तेमाल करें और फोन चार्ज होने के दौरान इसमें कुछ भी काम- काज न करें। सेफ प्रैक्टिस यही है कि आप पहले इसे चार्ज होने दें और फिर कॉल आदि करें। खराब केबल या चार्जर का उपयोग करने या नमी की उपस्थिति में चार्ज करने से आग लग सकती है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!