Dark Mode
  • Saturday, 15 November 2025
Apple iPhone बनाने वाली फॉक्सकॉन भारत में करेगी दोगुना ‎निवेश

Apple iPhone बनाने वाली फॉक्सकॉन भारत में करेगी दोगुना ‎निवेश

नई दिल्ली। एप्पल का आईफोन बनाने वाली कंपनी फॉक्सकॉन टेक्नोलाजी ग्रुप भारत में ‎निवेश की योजना बना रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक ताइवान की यह कंपनी भारत में अपने निवेश को दोगुना करने और रोजगार भी बढ़ाकर दोगुना करने की योजना बना रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसा चीन और अमेरिका के बढ़ती तनातनी के कारण हो रहा है। भारत में फॉक्सकॉन के रिप्रेडेंटेटिव वी ली ने एक लिंक्डइन पोस्ट में कहा कि आईफोन बनाने वाली यह कंपनी दक्षिण एशियाई देश में अपने कारोबार की साइज दोगुना करने की योजना बना रही है, साथ ही उन्होंने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन की बधाई दी। हालांकि उनकी योजना क्या होगी और कितने रुपए का ‎‎निवेश और होगा, इसके बारे में अभी तक कोई डिटेल सामने नहीं आई है।

ली ने पोस्ट में लिखा ‎कि भारत में रोजगार, एफडीआई और व्यापार के आकार को दोगुना करने का लक्ष्य रखते हुए, हम अगले साल आपको एक बड़ा जन्मदिन का उपहार देने के लिए और भी अधिक मेहनत करेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक ताइवानी कंपनी की निवेश योजनाओं में कर्नाटक की राजधानी बेंगलूरु में हवाई अड्डे के करीब 300 एकड़ की साइट शामिल है। उस प्लांट में आईफोन के असेंबलिग होने की संभावना है और इससे लगभग 100,000 लोगों को नौकरियां मिलने की उम्मीद है। बता दें कि फॉक्सकान अपनी प्रमुख इकाई होन हाई प्रिसिजन इंडस्ट्री कंपनी के लिए भी जानी जाती है। भारत में फॉक्सकॉन का विस्तार इस बात की ओर इशारा करता है कि कैसे चीन को कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स के दुनिया के सबसे बड़े उत्पादक के रूप में अपनी स्थिति खोने का खतरा है। एप्पल और अन्य अमेरिकी ब्रांड यह चाह रहीं हैं कि उनके चीनी सप्लायर भारत और वियतनाम जैसे वैकल्पिक स्थानों पर अब कारोबार शुरू करें।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!