Dark Mode
  • Saturday, 15 November 2025
3 साल की शादी में Ankita 20 दिन से ज्यादा नहीं रहीं Husband के साथ

3 साल की शादी में Ankita 20 दिन से ज्यादा नहीं रहीं Husband के साथ

  • -अब ‎बिग बॉस 17 के शो में पहुंचकर दूर करने में जुटी ‎गिल-‎शिकवे

मुंबई। अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की शादी को भले ही तीन साल का वक्त बीत चुका है, ले‎किन दोनों 20 ‎दिन से ज्यादा कभी भी एक सा‎थ नहीं रहे। इस‎लिए अब शायद ‎गिले-‎शिकवे दूर करने के ‎लिए ‎बिग बॉस 17 का शो मददगार सा‎बित हो सकता है। यह जोड़ी आजकल खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। कपल जब से ‘बिग बॉस 17’ का हिस्सा बना है, तब से शो में अपने प्यार और तकरार से लाइमलाइट है। हालांकि इस बारे में शायद कम लोगों को पता हो कि अक्सर शो में अपने संग रुठी हुई दिखने वाली अंकिता ‘बिग बॉस 17’ का हिस्सा अपने पति संग क्यों बनी हुई है। इस बारे में उन्होंने बहुत पहले ही खुलासा कर दिया था, जो अब लोगों के सामने आया है। अंकिता बिग बॉस के घर में पति संग इस‎लिए गई ‎कि अंकिता ने विक्की को तीन साल डेट करने के बाद 14 दिसंबर 2021 को विक्की जैन के साथ शादी की थी। विक्की पेशे से एक बिजनेसमैन हैं। वह अक्सर अपने बिजनेस टूर की वजह से बाहर रहते हैं। ऐसे में कपल एक दूसरे को बहुत ज्यादा समय नहीं दे पाता है। कपल की शादी को 3 साल पूरे होने वाले हैं।

अब एक रिपोर्ट की मानें तो, अंकिता अपने पति संग बिग बॉस के घर में खूब सारा टाइम स्पेंड करने के उद्देश्य से गई हुई हैं। हालांकि उन्होंने ये भी दावा किया था कि घर में उनके रिश्ते का अंजाम कुछ भी हो सकता है। रिपोर्ट में बताया गया है कि शो में जाने से पहले अंकिता ने एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने अपने पति विक्की जैन संग अपने रिश्ते पर खुलकर बातें की थी। उन्होंने कहा था कि दोनों एक दूसरे की कंपनी खूब पसंद करते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, अंकिता लोखंडे ने कहा था ‎कि मैंने इसे विक्की और मेरे लिए चार महीने लंबी जर्नी के तौर पर देखा और शो में जाने के लिए हां कह दिया। क्योंकि अधिकतर हमें एक-दूसरे संग ज्यादा वक्त बिताने का मौका मिलता हैं। एक बिजनेसमैन होने के नाते विक्की बिलासपुर में आते जाते हैं जबकि मैं मुबंई में रहती हैं। ऐसे में हमारा साथ में रहना काफी मुश्किल लगता है। रिपोर्ट के अनुसार, अंकिता अपने हनीमून के अलावा अपने पति संग कभी भी 20 दिनों से अधिक समय तक नहीं रहीं। इसलिए बिग बॉस के बहाने उन्हें एक साथ एक ही छत के नीते रहने का बड़ा मौका मिला है। अब तो आपको समझ में आ ही गया होगा कि अंकिता अपने संग बिग बॉस के घर में क्यों हैं। बातचीत में अंकिता ने अपने पति की तारीफ करते हुए ये भी कहा था कि उनके पति उनके लिए दिल, दिमाग और दम तीनो हैं। वे दोनों एक दूसरे को काफी एंटरटेन करते हैं, उन्हें किसी तीसरे की जरूरत नहीं होती।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!