Dark Mode
  • Saturday, 15 November 2025
Ankita, ऐश्वर्या ने किया एक-दूजे के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग

Ankita, ऐश्वर्या ने किया एक-दूजे के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग

  • दोनों के बीच हो गई थी जुबानी जंग शुरु

मुंबई। छोटे परदे का मशहूर शो बिग बॉस-17 में ऐश्वर्या शर्मा भट्ट और अंकिता लोखंडे के बीच जुबानी जंग शुरु हो गई। दोनों ने एक-दूसरे के लिए अपमानजनक शब्दों का जमकर प्रयोग किया। लड़ाई तब शुरू हुई जब सोहेल और अरबाज खान ने अंकिता से पूछा कि उन्हें क्या लगता है कि शो में कौन अपना इंडिविजुअल गेम नहीं खेल रहा है। अंकिता ने ऐश्वर्या का नाम लेकर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या को फ्रंटफुट पर गेम खेलना चाहिए। यह बात ऐश्वर्या को पसंद नहीं आई जिसके चलते झगड़ा शुरू हो गया। अंकिता को जवाब देते हुए, ऐश्वर्या ने कहा, खुद के पति के दिमाग पे गेम खेलने वाली औरत, मुझे अंकिता का गेम कोई दिखाओ प्लीज, उसका अपना कोई इंडिविजुअल गेम नहीं है। मुझसे इंडिविजुअल गेम खेलने के लिए न कहें और पहले इंडिविजुअल की स्पेलिंग सीखें।

लड़ाई तब और बढ़ गई, जब विक्की जैन और नील भट्ट इसमें शामिल हो गए। ऐश्वर्या अंकिता की ओर बढ़ती हुई आती हैं और उनका नाम पुकारने लगती हैं। इसके बाद अंकिता कहती हैं कि वह और उनके पति शो में आने के बाद से ही उनके पीछे पड़े हुए हैं। ऐश्वर्या जवाब देते हुए कहती हैं कि उनके पति को तेरी जैसी औरत में कोई दिलचस्पी नहीं है। इससे अंकिता भड़क जाती है और पूछती है कि तेरी जैसी औरत का क्या मतलब है। ऐश्वर्या जवाब देते हुए कहती हैं: बदतमीज औरत।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!