जेएएच समूह में स्वास्थ्य सेवाओं के साथ सुरक्षा व्यवस्था भी पुख्ता रहे- Collector Mrs. Chauhan
कलेक्टर, एसपी और निगम आयुक्त ने रात में जेएएच समूह का निरीक्षण करने पहुँचे
ग्वालियर/ हज़ार बिस्तर अस्पताल सहित जेएएच समूह के सभी अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ सुरक्षा प्रबंधों को और अधिक सुदृढ़ करें। अस्पताल परिसर में पर्याप्त संख्या में सी.सी.टीवी कैमरे लगाए जाएं और नियमित सुरक्षा ऑडिट भी कराई जाए। इस इस आशय के निर्देश कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने जेएएचअस्पताल समूह के प्रबंधन को दिए। श्रीमती चौहान शुक्रवार की रात पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव, अपर आयुक्त नगर निगम मुनीष सिकरवार एवं एसडीएम विनोद सिंह के साथ जे ए एच समूह के अस्पतालों का निरीक्षण करने पहुंची थीं। इस अवसर पर जीआर मेडीकल कॉलेज के डीन डॉ आरकेएस धाकड़ सहित अन्य चिकित्सक गण मौजूद थे।
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने कहा रात के समय अस्पताल परिसर में लोगों की अनावश्यक आवाजाही पर नियंत्रण किया जाए। इसके लिए रात के समय परिसर के सभी प्रवेश द्वार न खोलकर सीमित संख्या गेट खोलकर रखे जाएँ। गेट पर गार्ड भी तैनात रहें। कलेक्टर एवं एसपी ने मेडीकल कॉलेज के छात्रावासों की सुरक्षा का भी जायजा लिया। उन्होंने छात्रावास के मार्ग पर "बाहरी लोगों के लिए प्रतिबंधित" के शाइन बोर्ड लगाने के लिए कहा। चिकित्सा विद्यार्थियों ने चर्चा के दौरान व्यवस्थाओं को सन्तोषप्रद बताया। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने अटेंडरों को यथा संभव पहचान पत्र जारी करने के लिए भी कहा, ताकि अनधिकृत लोगों की आवाजाही पर रोक लग सके। साथ ही कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के साथ लाइट व्यवस्था, स्वच्छ शौचालय और अन्य बुनियादी सुविधाएँ भी बेहतर रहें। कलेक्टर व एसपी ने अस्पताल परिसर में डॉक्टर प्रोटेक्शन एक्ट की जानकारी प्रदर्शित कराने के लिए भी कहा।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!