Dark Mode
  • Saturday, 11 January 2025
Alia ने अपने कॉफी मग की तस्वीर की साझा, दिखी खास बात

Alia ने अपने कॉफी मग की तस्वीर की साझा, दिखी खास बात

मुंबई। हाल ही में सोशल मीडिया पर अभिनेत्री आलिया भट्ट ने एक दिलचस्प खुलासा किया है कि वह एक ड्रीमर हैं। उनका यह बयान एक खास तरीके से सामने आया, जब उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने बड़े व्हाइट कॉफी मग की तस्वीर साझा की, जिस पर ड्रीमर लिखा हुआ था। इसके साथ ही अभिनेत्री ने एक पोल भी डाला, जिसमें लिखा था, क्या आपका कप आपको सब कुछ बता सकता है? और उन्होंने जवाब में कहा, हां! मेरा भी बताता है। आलिया का यह मजेदार और चुटीला पोस्ट उनके फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया है।हाल ही में, अभिनेत्री नए साल की छुट्टियों से वापस आई थीं और इस दौरान उन्होंने अपने परिवार के साथ बिताए गए समय की कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं। इन तस्वीरों में आलिया अपने पति और अभिनेता रणबीर कपूर, बेटी राहा कपूर, मां सोनी राजदान, निर्देशक अयान मुखर्जी, सास नीतू कपूर और ननद रिद्धिमा कपूर साहनी के साथ नजर आईं।

तस्वीरों के साथ आलिया ने लिखा था, 2025 जहां प्यार ले जाता है और बाकी सब बस उसके पीछे चलता है! सभी को नया साल मुबारक।आलिया भट्ट के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो वह अपनी आगामी फिल्म ‘अल्फा’ में दिखाई देंगी। यह फिल्म एक जासूसी जगत पर आधारित महिला प्रधान फिल्म होगी, जिसका निर्देशन शिव रवैल कर रहे हैं। शिव रवैल को स्ट्रीमिंग सीरीज द रेलवे मेन के लिए जाना जाता है, जिसका निर्माण यशराज फिल्म्स ने किया था। अल्फा में आलिया के साथ शरवरी वाघ और अनिल कपूर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म के निर्माताओं ने हाल ही में एक स्पेशल वीडियो के जरिए फिल्म के टाइटल का अनावरण किया था। बता दें कि आलिया भट्ट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े मजेदार पोस्ट शेयर करती हैं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!