Dark Mode
  • Wednesday, 14 January 2026
अक्षय कुमार की Kesari-2 का टीजर जारी

अक्षय कुमार की Kesari-2 का टीजर जारी

मुंबई। बालीवुड एक्टर अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म केसरी-2 का टीजर जारी हो गया है। टीजर की शुरुआत जलियांवाला बाग हत्याकांड की झलक से होती है, लेकिन दृश्य दिखाने के बजाय स्क्रीन ब्लैक हो जाती है और एक डिस्क्लेमर आता है, यह दृश्य प्रदर्शनीय नहीं हैं। यह फिल्म 2019 में आई केसरी का दूसरा भाग है, लेकिन इसकी कहानी पहले पार्ट से बिल्कुल अलग होगी। जहां पहली फिल्म में युद्ध के मैदान में अंग्रेजों से टकराने की गाथा थी, वहीं इस बार की लड़ाई कोर्ट में लड़ी जाएगी। बैकग्राउंड में गोलियों की गूंज, लोगों की चीख-पुकार और अफरातफरी की आवाजें सुनाई देती हैं। यह दर्शकों को अंदर तक झकझोर देने वाला अनुभव देता है। टीजर में बताया गया है कि यह गोलीबारी केवल 30 सेकंड नहीं, बल्कि पूरे 10 मिनट तक चली थी, जिसके बाद अंग्रेजों ने 12 घंटे तक घायलों को वहीं बंद रखा, ताकि गिद्ध उनके शवों को नोच सकें। इसी भयानक मंजर के बीच एक आवाज उठती है, और यहीं से अक्षय कुमार की दमदार एंट्री होती है।

अक्षय कुमार एक वकील के किरदार में नजर आएंगे, जो जलियांवाला बाग नरसंहार के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ते हैं। यह कहानी 1919 के भारत की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी, जहां न्याय और हिम्मत की मिसाल पेश की जाएगी। अक्षय कुमार ने खुद टीजर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया और लिखा, उसने अपना सिर ऊंचा रखा। उसने उन्हें उनके ही खेल में हरा दिया। उसने उन्हें दिखाया कि उन्हें कहां जाना है। एक नरसंहार, जिसे भारत को जानना चाहिए। हौसले के रंग में रंगी एक क्रांति। टीजर ने दर्शकों के बीच उत्साह बढ़ा दिया है और फिल्म की कहानी को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। यह फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!