Dark Mode
  • Tuesday, 13 January 2026
धुरंधर की सक्सेस सर चढ़ गई अक्षय खन्ना के: Producer Pathak

धुरंधर की सक्सेस सर चढ़ गई अक्षय खन्ना के: Producer Pathak

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अक्षय खन्ना ने धुरंधर की सक्सेस के बाद दृश्यम 3 से अचानक किनारा कर लिया। इसकी वजह फिल्म के मेकर्स के साथ फाइनेंशियली और क्रिएटिव मतभेदों को बताया जा रहा है। इस मामले में फिल्म के प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने कहा कि फीस का कोई इश्यू नहीं था। बल्कि मामला अक्षय के लुक का था। अक्षय को हमने लीगल नोटिस भेजा है और मुआवजा लेंगे। कुमार मंगत पाठक ने बताया कि अक्षय की फीस पहले ही तय हो चुकी थी और कॉस्ट्यूम डिजाइनर्स ने उनके लुक पर काम शुरू कर दिया था। फिर भी, धुरंधर रिलीज से पहले अक्षय ने कहा कि उनका किरदार गंजा था, लेकिन वे बाल लगाना चाहते हैं क्योंकि लोगों ने धुरंधर के लुक की तारीफ की। डायरेक्टर अभिषेक पाठक ने समझाया कि दृश्यम 3 दूसरी फिल्म के ठीक 6 घंटे बाद शुरू होती है, इसलिए बाल असंभव हैं। अक्षय ने पहले मान लिया था, लेकिन बाद में आसपास के लोगों ने उन्हें भड़का दिया।

कुमार ने कहा- कभी-कभी साइड एक्टर को लगता है कि फिल्म उनकी वजह से चली। धुरंधर रिलीज वाले दिन ही अक्षय ने मैसेज कर फिल्म से हटने की बात कही, बिना कारण बताए। फोन भी नहीं उठाए। प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने तंज कसते हुए कहा- आसपास के चमचे दिमाग में भरे होंगे। धुरंधर हिट हुई तो लगा, फिल्म मेरी वजह से चली। लेकिन फिल्म हिट करने में सबका हाथ होता है। सेक्शन 375 के बाद अक्षय को मैंने ही दृश्यम 2 दिलाया था। हम अच्छे दोस्त थे, वो हर महीने ऑफिस आता था। अचानक सक्सेस सर चढ़ गई। इससे प्रोडक्शन को भारी नुकसान हुआ। शूट 16 दिसंबर को शुरू हो चुका था, सेट तोड़ना पड़ा। कुमार ने अक्षय को लीगल नोटिस भेजा है और मुआवजा लेंगे। बताया जा रहा है कि अब जयदीप अहलावत ने अक्षय खन्ना की जगह ले ली है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!