Dark Mode
  • Saturday, 06 December 2025
Airtel का मार्च तिमाही में मुनाफा 31फीसदी से घटकर हुआ 2,072 करोड़

Airtel का मार्च तिमाही में मुनाफा 31फीसदी से घटकर हुआ 2,072 करोड़

नई दिल्ली। भारतीय एयरटेल ने अपने मार्च तिमाही के आकड़ों की घोषणा की है। एयरटेल कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में उसका मुनाफा सालाना 31 फीसदी से घटकर 2,072 करोड़ रुपए पर आ गया है। टेलीकॉम भारती एयरटेल कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 की मार्च तिमाही में 3,005.6 करोड़ रुपए का नेट मुनाफ़ा कमाया था। वहीं एयरटेल कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेट रेवेन्यू मार्च तिमाही के दौरान 4.4 फीसदी बढ़कर 37,599.1 करोड़ रुपए हो गया, जो एक साल पहले 36,009 करोड़ रुपये था। एयरटेल के प्रबंध निदेशक गोपाल विट्टल ने कहा कि कंसोलिडेट प्रदर्शन मुख्य रूप से नाइजीरियाई नायरा केडिवैल्युएशन से प्रभावित हुआ है।

हमने 78 लाख स्मार्टफोन ग्राहक हो जोड़ा है और 209 रुपए का एआरपीयू कमाया है। इसके अलावा 31 मार्च, 2024 को खत्म हुए वित्त वर्ष भारती एयरटेल का मुनाफ़ा 10.5 फीसदी की गिरावट के साथ 7,467 करोड़ रुपए पर आ गया। यह वित्त वर्ष 2022-23 में 8,346 करोड़ रुपए था। वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान एयरटेल कंपनी का ऑपरेशंस से सालाना रेवेन्यू 7.7 फीसदी से बढ़कर 1,49,982.4 करोड़ रुपए हो गया, जो 2022-23 में 1,39,144.8 करोड़ रुपए था। एयरटेल बोर्ड ने 2023-24 के लिए पूरी तरह पेड़ अप पांच रुपए के फेस वेल्यू पर आठ रुपए और पांच रुपये वाले फेस वेल्यू पर दो रुपये के फाइनल डिविडेंड की भी सिफारिश की है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!