Dark Mode
  • Thursday, 21 November 2024
दो साल में दिल्‍ली से Gurugram तक चलेंगी एयर टैक्सी

दो साल में दिल्‍ली से Gurugram तक चलेंगी एयर टैक्सी

27 किलोमीटर की दूरी होगी सिर्फ 7 मिनट में तय

नई दिल्‍ली। दिल्ली देश की राजधानी है और यहां देखने में आत है आए दिन ट्रैफिक जान की स्थिति रहती है। लोग जाम में घंटों फंसे रहते हैं। अब दिल्ली के लोगों को राहत मिलने वाली है। अगले दो सालों में राजधानी दिल्‍ली में ट्रैफिक का पूरा सीन बदल नजर आ सकता है। आने वाले दिनों में लोग आसमान में उड़ती एयर टैक्सियां देखेंगे। दरअसल, लो-कॉस्ट एयरलाइन इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज और अमेरिका की आर्चर एविएशन कंपनी भारत में ऑल-इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी सर्विस शुरू करने की योजना बना रहे हैं। ये भविष्य की एयर टैक्सियां दिल्ली के कनॉट प्लेस से हरियाणा के गुरुग्राम तक यात्रियों को सिर्फ 7 मिनट में पहुंचाएंगी। एयर टैक्सी सर्विस 2026 तक शुरू होने की उम्मीद है। इनसे लोगों को सड़क मार्ग से लगभग 27 किलोमीटर की कनॉट प्लेस से गुरुग्राम के बीच की दूरी सिर्फ 7 मिनट में तय करने की सुविधा मिलेगी। रिपोर्टों के मुताबिक आर्चर एविएशन ने 200 इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेकऑफ एंड लैंडिंग विमान उपलब्ध कराने की घोषणा की है। इन विमानों में से प्रत्येक में 12 रोटर लगाए जा रहे हैं।

इनकी कुल लागत लगभग 1 अरब डॉलर या लगभग 8,337 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। इनमें एक पायलट और 4 यात्रियों को बैठाने की क्षमता होगी। ये हेलीकॉप्टरों की तरह काम करेंगे। इनसे शोर कम होगा और यह सुरक्षा की दृष्टि से भी बेहतर होंगे। रिपोर्ट में बताया गया है कि इसकी शुरुआत मुंबई और बेंगलुरु से होने की उम्मीद है। आर्चर एविएशन के संस्थापक और सीईओ एडम गोल्डस्टीन ने बताया है कि वर्तमान में अमेरिकी नियामक संस्था फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) के साथ चर्चा चल रही है। एफएए से प्रमाणन प्राप्त करने के बाद भारतीय विमानन नियामक डीजीसीए अपनी प्रमाणन प्रक्रिया शुरू करेगा। कनॉट प्‍लेस से गुरुग्राम के बीच 27 किलोमीटर की यात्रा के लिए लोगों को लगभग 1500 रुपये खर्च करने पड़ते हैं। इसे पूरा करने में लगभग डेढ़ घंटा लगता हैं। यह ट्रैफिक की स्थिति पर भी निर्भर करता है। प्रस्‍तावित एयर टैक्सी सर्विस का मकसद यात्रियों को कनॉट प्लेस से गुरुग्राम तक सिर्फ 7 मिनट में पहुंचाना है। इसका किराया लगभग 2,000-3,000 रुपये होगा। भारत में यह सेवा 2026 तक शुरू हो जाएगी। इस इलेक्ट्रिक विमान में छह बैटरी पैक होंगे। ये 30-40 मिनट में पूरी तरह चार्ज हो जाएंगे।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!