Dark Mode
वायु प्रदूषण न केवल बच्चों बल्कि बुजुर्गों के लिए भी खतरनाक: Ali Fazal

वायु प्रदूषण न केवल बच्चों बल्कि बुजुर्गों के लिए भी खतरनाक: Ali Fazal

अभिनेता फजल ने जताई चिंता, सख्त कानून बनाने की कही बात

मुंबई। देश की उद्वोगिक नगरी में बढ़ते वायु प्रदूषण की समस्या को लेकर बॉलीवुड अभिनेता अली फजल ने चिंता जताई है। फजल ने इसे न केवल बच्चों बल्कि बुजुर्गों के लिए भी खतरनाक बताया है। उनका मानना है कि जब तक सरकार प्रदूषण पर सख्त कानून या नियम नहीं बनाती तब तक ये समस्या खत्म होने वाली नहीं है। फजल ने कहा कि हवा को शुद्ध किया जा सकता है। अभिनेता फजल सोशल मीडिया पर मनोरंजक के साथ ही विचार से भरे पोस्ट भी शेयर करते रहते हैं। वायु प्रदूषण की समस्या पर उन्होंने चिंता जताते हुए इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर अभिनेता-गायक वीर दास की एक पोस्ट को री-पोस्ट किया, जिसमें लिखा था-जब तक कुछ सख्त कदम नहीं उठाए जाते, हमें हर सरकार की विरासत में वह प्रदूषण ही मिलेगा, जिसमें वे हमें रहने देंगे और शायद यही वह समय होगा जब हमें एहसास होगा कि इसका लंबे समय से प्रभाव नई पीढ़ी के साथ बुजुर्गों पर भी पड़ता है। फजल ने कहा कि आज यह प्रदूषण भी भले ही ज्यादा खतरनाक न लग रहा हो लेकिन आज से दस साल बाद इसका असर खराब पड़ने वाला है।

इसलिए इस पर सरकार को सख्त कानून बनाने की जरूरत है। सरकार को कुछ कठोर नीतिगत फैसले लेने की जरूरत है। बिना कहे ही यह स्पष्ट है कि ये फैसले भले ही हमें सुविधा नहीं दे पाएंगे और इस सख्ती से हमें दिक्कतें भी होंगी। हम शिकायत करेंगे और रोएंगे। हम तब भी रोए थे, जब हमें नए हवाई अड्डे और नए पुल मिले थे, लेकिन अंत में हम सबको समझ आएगा कि हमारे लिए ये कितना जरूरी था। मैं बस इतना कह रहा हूं कि सुबह के 7.30 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 170 है। इस समय बच्चे स्कूल जा रहे हैं और बुजुर्ग सैर कर रहे हैं। हवा सबके लिए खतरनाक है। फजल ने कहा कि हवा राजनीतिक नहीं है, हवा आपके आय की परवाह नहीं करती है, हवा धार्मिक नहीं है, हवा देशभक्त नहीं, हवा वोट नहीं देती है। अगर कोई एक चीज ठीक करने लायक है, तो वह हवा है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!