Dark Mode
  • Sunday, 16 November 2025
Assad की सत्ता पतन के बाद हिज्बुल्ला की सैन्य आपूर्ति लाइन कटी, ढूंढ रहा नए तरीके

Assad की सत्ता पतन के बाद हिज्बुल्ला की सैन्य आपूर्ति लाइन कटी, ढूंढ रहा नए तरीके

तेल अवीव। लेबनान के हिज्बुल्ला नेता ने कहा है कि सीरिया में बशर अल असद की सत्ता के पतन के बाद उसकी मुख्य आपूर्ति लाइन कट गई है, लेकिन वह हथियार लाने के अन्य तरीके ढूंढ़ रहे हैं। हिज्बुल्ला बशर अल असद का मुख्य समर्थक था और उसने पिछले दशक में हजारों लड़ाके सीरिया भेजे थे। दशकों तक हिज्बुल्ला ईरान से हथियारों के लिए एक जरिए के रूप में सीरिया पर निर्भर रहा। असद की सत्ता के पतन के बाद हिज्बुल्ला नेता नईम कासेम ने कहा है कि समूह की सीरिया से होकर गुजरने वाली सैन्य आपूर्ति लाइन कट गई है। उसने कहा कि वहां का नया प्राधिकरण इस मार्ग को बहाल कर सकता है। अन्यथा हम अन्य तरीके ढूंढ़ेंगे। ईरान के अधिकारियों ने यूट्यूब पर हिजाब पहने बिना ऑनलाइन कॉन्सर्ट करने वाली महिला गायिका को गिरफ्तार कर लिया है।

ईरानी वकील ने कहा कि 27 साल की परस्तू अहमदी को शनिवार को उत्तरी प्रांत मजंदरान की राजधानी सारी से गिरफ्तार किया है। अहमदी के कॉन्सर्ट प्रदर्शन के बारे में मामला दर्ज किया था, जिसमें उन्होंने बिना आस्तीन और कॉलर वाली लंबी काली पोशाक पहनी थी, लेकिन हिजाब नहीं पहना था। कार्यक्रम के दौरान अहमदी के साथ चार पुरुष संगीतकार भी थे। ईरान में हिजाब पहनना अनिवार्य है ऐसे नहीं करने वाली महिलाओं को बुरा पर सजा भी दी जाती है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!