Dark Mode
  • Sunday, 16 November 2025
घरेलू ‎क्रिकेट में भागीदारी करने के बाद रजत पाटीदार को ‎मिला International खेलने का मौका

घरेलू ‎क्रिकेट में भागीदारी करने के बाद रजत पाटीदार को ‎मिला International खेलने का मौका

नई दिल्ली। घरेलू ‎क्रिकेट में भागीदारी करने के बाद रजत पाटीदार को ‎इंटरनेशलन ‎क्रिकेट खेलने का मौका ‎मिला है। बता दें ‎कि भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दौरान दो खिलाड़ियों ने डेब्यू किया। टीम इंडिया की ओर से 30 वर्षीय रजत पाटीदार को इंटरनेशनल क्रिकेट में पर्दापण का मौका मिला वहीं इंग्लैंड के लिए 20 साल के स्पिनर शोएब बशीर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शुरुआत की। बता दें ‎कि रजत पाटीदार लंबे समय से डोमेस्टिक क्रिकेट में रन बना रहे थे। उनका कहना है कि उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए खुद को अच्छी तरह से तैयार कर लिया था, इसलिए उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान बैटिंग करते समय किसी तरह का कोई दबाव महसूस नहीं हुआ। साल 2015 में मध्य प्रदेश के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पदार्पण करने वाले रजत को मैच से एक दिन पहले ही अंतिम एकादश में खुद के शामिल होने के बारे में पता चला।

मैच में इंडिया ए के लिए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ लगातार शतक जड़ने वाले पाटीदार ने 72 गेंद का सामना करते हुए 32 रन बनाए। पाटीदार ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा ‎कि यह मेरे लिए सपना सच होने वाला पल था। देश का प्रतिनिधित्व करना हर खिलाड़ी का सपना होता है। क्रीज पर जाते हुए कोई दबाव नहीं था क्योंकि मैं घरेलू क्रिकेट में काफी मैच खेल चुका हूं। मैं बीती रात अच्छी तरह सोया। यह मेरे लिए सामान्य दिन था। इस दौरान रजत पाटीदार को डेब्यू कैप टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने ‎दिया। पाटीदार अपनी छोटी पारी के दौरान गेंद को खूबसूरती से रिवर्स स्वीप कर रहे थे। मैच के दौरान रजत पाटीदार ने यशस्वी जायसवाल की नाबाद 179 रन की पारी की प्रशंसा करते हुए कहा ‎कि हम लंबे समय तक खेलने के बारे में बात कर रहे थे। मेरी पारी अच्छी थी लेकिन मुझे इसे बड़ा करना होगा। पाटीदार ने कहा ‎कि यशस्वी काफी अच्छा खिलाड़ी है, वह जिस तरह गेंदबाजों को धुनता है, वह काबिलेतारीफ है।’ बता दें ‎कि यशस्वी की दमदार पारी के दम पर भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने पर 6 विकेट पर 336 रन बना लिए हैं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!