Horror Film कसूर में नजर आएंगे आफताब
-फिल्म को ग्लेन बैरेटो करेंगे डायरेक्ट
मुंबई। एक्टर आफताब शिवदासानी हॉरर फिल्म कसूर में अभिनय करेंगे। प्रैक्टिकल प्रोडक्शंस के निर्माता आसिफ शेख ने कहा, यह एक यूनिक कॉन्सेप्ट है- म्यूजिकल, रोमांस और हॉरर...। उन्होंने कहा कि आफताब ने कहानी सुनी, तो वह इसे लेकर काफी एक्साइटेड थे। ऑडियंस सिल्वर स्क्रीन पर आफताब शिवदासानी को एक बहुत ही अलग किरदार में देखेगी। उन्होंने कहा, यह एक लेखक द्वारा समर्थित किरदार है, और हम आफताब के साथ फीमेल लीड और एक अन्य मेल लीड को फाइनल कर रहे हैं। इन किरदारों की घोषणा जल्द ही की जाएगी। फिल्म कसूर को ग्लेन बैरेटो डायरेक्ट करेंगे। वहीं कहानी मुदस्सर अजीज ने लिखी है। आफताब के करियर पर नजर डालें, तो उन्हें 14 महीने की उम्र में फॉरेक्स बेबी के रूप में चुना गया था। महज 9 साल की उम्र में 1987 में उन्होंने अनिल कपूर की सुपरहिट फिल्म मिस्टर इंडिया में काम किया।
इसके बाद वह 1988 में अमिताभ बच्चन की फिल्म शहंशाह में इंस्पेक्टर विजयकुमार श्रीवास्तव के बचपन का किरदार निभाते दिखाई दिए। इसके अलावा, उन्होंने चालबाज, अव्वल नंबर और इंसानियत जैसी फिल्मों में भी काम किया।आफताब ने राम गोपाल वर्मा द्वारा निर्देशित मस्त से बतौर लीड एक्टर करियर की शुरुआत की। इसमें उनके साथ उर्मिला मातोंडकर नजर आईं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट रही। इसके बाद वे कसूर, आवारा पागल दीवाना, हंगामा और मस्ती जैसी फिल्मों में नजर आए। 2018 में, आफताब ने तमिल सिनेमा में भास्कर ओरु रास्कल और 2021 में कन्नड़ सिनेमा में कोटिगोब्बा 3 के साथ अपनी शुरुआत की। एक्टर को अब से पहले हिंदी सिनेमा में 2019 की फिल्म सेटर्स में देखा गया था। यह अश्विनी चौधरी द्वारा निर्देशित एक क्राइम थ्रिलर थी। फिल्म की कहानी भारत में परीक्षा में नकल करने वाले रैकेट के इर्द-गिर्द घूमती है।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!