Dark Mode
  • Sunday, 16 November 2025
Afghanistan ने एकदिवसीय विश्वकप के लिए घोषित की टीम, नवीन-उल-हक की वापसी

Afghanistan ने एकदिवसीय विश्वकप के लिए घोषित की टीम, नवीन-उल-हक की वापसी

  • गुलबदीन नायब हुए बाहर

काबुल। अफगानिस्तान ने पांच अक्टूबर से होने वाले एकदिवसीय विश्वकप क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। हशमतुल्लाह शाहिदी को इस टीम का कप्तान बनाय गया है जबकि तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक की टीम में वापसी हुई है। वहीं अनुभवी ऑलराउंडर गुलबदीन नायब को इस टीम में जगह नहीं मिली है। दो साल के बाद वापसी कर रहे नवीन ने अफगानिस्तान की ओर से 7 एकदिवसीय मैचों में 25.42 के औसत से 14 विकेट लिए हैं। दूसरी ओर गुलबदीन को पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के अलावा एशिया कप में भी अच्छे प्रदर्शन के बाद भी टीम में जगह नहीं मिली है जबकि चोटिल होने के कारण एशिया कप से बाहर रहने वाले अजमतुल्लाह उमरजई को भी टीम में शामिल किया गया है।

विश्वकप के लिए टीम में चार ऐसे खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है जो एशिया कप में शामिल थे। गुलबदीन के अलावा करीम जनत, शराफुद्दीन अशरफ और सुलेमान सफी को भी टीम में जगह नहीं मिली है। बाकि वही खिलाड़ी हैं जो एशिया कप में खेल रहे थे। टीम के स्पिन विभाग में राशिद खान, मोहम्मद नबी और युवा खिलाड़ी मुजीब उर रहमान और नूर अहमद शामिली हैं। नवीन की टीम में वापसी के अलावा फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान और उमरजई के आने से टीम की गेंदबाजी बेहतर होगी। अफगानिस्तान टीम इस प्रकार है: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी , अब्दुल रहमान, नवीन-उल-हक।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!