Adah ने फिर चौकाया फैंस को, ‘पतंग’ को बताया सबसे हैंडसम
मुंबई। सोशल मीडिया पर अभिनेत्री अदाह शर्मा ने अपने नए खुलासे से फैंस को चौंका दिया है। अपने इंस्टाग्राम पर अदाह ने साझा किए गए एक वीडियो में बताया कि उन्हें कौन “हैंडसम” लगता है और यह न कोई एक्टर है, न कोई गायक, न कोई रहस्यमयी व्यक्ति… बल्कि एक पंछी है पतंग (काइट)! अदाह पहले भी अपनी अनोखी पसंद से फैंस को हैरान कर चुकी हैं। कुछ समय पहले उन्होंने अपने पालतू कौवे रसेल के साथ वीडियो साझा किए थे, जिसमें वह उनकी बांसुरी की धुन पर ‘गाते’ दिखाई देते थे। अब एक पतंग प्रतिदिन उनकी खिड़की पर आने लगी है और अदाह कहती हैं कि उसके साथ उनका एक खास रिश्ता बन गया है। दिलचस्प बात यह है कि अदाह इन दिनों दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के घर में रहती हैं। वह पिछले दो साल से इस शांत और प्राकृतिक माहौल वाले घर में रह रही हैं और अक्सर अपने आसपास के पक्षियों, गिलहरियों और कभी-कभी बंदरों के साथ बिताए पलों की झलकियाँ सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं। उनके फॉलोअर्स को उनका यह प्राकृतिक और सरल जीवन बेहद पसंद आता है।
अदाह का घर लगभग बिना फर्नीचर के है जहाँ ज्यादा जगह संगीत, प्रकृति और शांति ने ले रखी है। वह अभी तक घर के अंदर का कोई वीडियो साझा नहीं करतीं, लेकिन उनकी खिड़की के पास ली गई क्लिप्स में प्रकृति की खूबसूरती साफ झलकती है। वहीं आने वाले पक्षी इस पूरे माहौल को और भी खास बना देते हैं। करियर की बात करें तो अदाह शर्मा लगातार ऊँचाइयों को छू रही हैं। द केरला स्टोरी, रीता सान्याल और सनफ्लावर में दमदार भूमिकाओं के बाद अब वह एक इंटरनेशनल फिल्म, दो हॉरर फिल्मों और एक त्रिभाषीय साउथ प्रोजेक्ट में नजर आने वाली हैं, जिसमें वह एक देवी का किरदार निभाएँगी। अदाह का “पतंग को हैंडसम बताने” वाला यह वीडियो उनके फैन्स के लिए एक और दिलचस्प सरप्राइज़ बन गया है। इससे एक बार फिर साबित होता है कि अदाह सिर्फ अपने अभिनय से ही नहीं, बल्कि अपनी अनोखी सोच और दिलचस्प जीवनशैली से भी लोगों के बीच खास मुकाम रखती हैं। बता दें कि भारत की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्रियों में शामिल अदाह शर्मा अपने बेबाक अंदाज़ और हटके लाइफस्टाइल के लिए जानी जाती हैं।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!