Dark Mode
  • Sunday, 16 November 2025
एक्ट्रेस Tara Sutaria चित्रकला में भी है माहिर

एक्ट्रेस Tara Sutaria चित्रकला में भी है माहिर

मुंबई। हाल ही में बालीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने अपने नए फन का खुलासा सोशल मीडिया पर किया है। तारा सुतारिया का नाम अभिनय और गायकी में तो है ही, वह चित्रकला में भी माहिर है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने चारकोल स्केच का एक वीडियो साझा किया, जिसमें उनके बचपन की प्रतिभा झलकती है। यह खुलासा तब हुआ जब उन्होंने अपने 9 साल की उम्र में बनाए गए स्केच की झलक अपने प्रशंसकों को दिखाई। तारा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, “चारकोल स्केच मैंने बचपन में बनाए थे! ये तब का स्केच है, जब मैंने इसे बनाना शुरू किया था। उस वक्त मेरी उम्र 9 साल थी।” इस वीडियो में उनके कई चारकोल स्केच नजर आए, जो उनकी प्रतिभा और रचनात्मकता को दर्शाते हैं। तारा सुतारिया को एक शानदार अभिनेत्री और गायिका के रूप में जाना जाता है, लेकिन इस नए हुनर से उन्होंने अपने प्रशंसकों को चौंका दिया है। इससे यह साबित होता है कि वह बहुमुखी प्रतिभा की धनी हैं। तारा न केवल अभिनय और चित्रकारी में माहिर हैं, बल्कि उन्होंने अपनी फिल्म एक विलेन रिटर्न्स के लिए गाना भी गाया था।

उन्होंने बताया कि इस गाने को गाना उनके लिए आसान नहीं था। 2022 में आई इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म में उन्होंने एक सिंगर का किरदार निभाया था और इसके लिए उन्होंने ‘शामत’ गाना रिकॉर्ड किया था। इस अनुभव को साझा करते हुए तारा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, मैंने अपना पहला हिंदी सॉन्ग शामत रिकॉर्ड किया। इस गाने को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली। यह मेरे लिए एक संयोग ही था कि मैं एक फिल्म में अभिनय के साथ गाने का भी मौका पा सकी। हालांकि, इसे आवाज देना आसान नहीं था। उन्होंने यह भी बताया कि अंग्रेजी और हिंदी संगीत दोनों उनके दिल के करीब हैं, लेकिन तकनीकी रूप से दोनों की ट्रेनिंग और साउंड अलग होती है। उन्होंने अपने इस नए अनुभव को खास बनाने के लिए निर्देशक मोहित सूरी, सह-कलाकार अर्जुन कपूर, संगीतकार अंकित तिवारी और बैड बॉय शाह का धन्यवाद भी किया। तारा सुतारिया का यह खुलासा उनके फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं था।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!