Actress Divya फिल्म सावी और जिगरा के बीच अनबन को लेकर फिर चर्चा में
क्या मैंने छिछोरी हरकत..., मुकेश भट्ट से फोन कॉल की ऑडियो रिकॉर्डिंग की शेयर
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री दिव्या खोसला अक्सर अपनी खूबसूरती को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। इसके अलावा वह अपने बेबाक बयानों के लिए भी काफी मशहूर हैं। इस बीच अभिनेत्री फिल्म सावी और जिगरा के बीच अनबन को लेकर फिर चर्चा में हैं, जिसे मुकेश भट्ट ने प्रोड्यूस किया था। अब इसे लेकर बात इतनी बड़ी कि दिव्या ने सोशल मीडिया पर एक फोन कॉल रिकॉर्डिंग शेयर कर दी। दरअसल दिव्या खोसला ने आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा को सावी की कॉपी बताया, जिसके बाद कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि मुकेश भट्ट ने दिव्या के इस स्टेटमेंट को पब्लिसिटी स्टंट बताया और कहा कि आलिया को कॉपी की जरूरत नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स को मानते हुए दिव्या, मुकेश भट्ट के बयान से काफी भड़क गई, जिसके बाद उन्होंने मुकेश भट्ट के साथा हुई कॉल को लीक कर दिया। खास बात ये है कि यह ऑडियो रिलीज एक्ट्रेस के बर्थडे के दिन है। दिव्या ने मुकेश भट्ट के साथ ये फोन कॉल अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वह मुकेश से पूछती हैं कि सावी और जिगरा के विवाद पर आपने मेरे खिलाफ बात क्यों की, क्या आपने ऐसा कहा कि मैंने कोई छिछोरी हरकत की, ये सब पब्लिसिटी स्टंट के लिए मैंने किया? इस पर मुकेश ने कहा कि मैंने इस बारे में किसी से बात नहीं की और ना ही किसी ने मुझसे पूछा। ये सारी प्लानिंग की गई है। मैं ऐसी हरकत क्यों करूंगा? ये तुम्हारे बर्थडे के दिन ही क्यों हुआ? इस चीज से मेरे और तुम्हारे रिलेशनशिप पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। तुम किसी की भी बातों में मत आना। आप मुझे जानते हैं, मैं ऐसा क्यों करूंगा।
दिव्या ने इस ऑडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- मैं इस खुलासे से काफी हैरान हूं। हाल ही में मुझे जो पता चला, वह परेशान करने वाला और दिल दहला देने वाला है। मुझे लगता है कि इस सच्चाई को जनता के सामने लाना जरूरी है। खासकर उन कलाकारों और फैंस के लिए जिन्होंने हमारी फिल्म इंडस्ट्री में लॉबिंग और गेटकीपिंग का दंश झेला है। दिव्या ने लिखा- बदकिस्मती से, मेरे पास मिस्टर मुकेश भट्ट और मेरे बीच हुई टेलीफोन पर हुई बातचीत को सबके सामने लाने के अलावा कोई चारा नहीं बचा है। यह बर्ताव मंज़ूर नहीं है और इसे नॉर्मल नहीं किया जा सकता। अब समय आ गया है कि हम आवाज उठाएं। अब समय आ गया है कि हम इंडस्ट्री माफिया को सामने लाएं।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!