Dark Mode
  • Tuesday, 02 September 2025
Nawazuddin की पत्नी पर होगी कार्रवाई

Nawazuddin की पत्नी पर होगी कार्रवाई

बालीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया मुसीबत में घिरती दिखाई दे रही हैं। किराया न चुकाने की वजह आलिया को दुबई सरकार से निर्वासन का नोटिस मिला है। दरअसल आलिया, नवाजुद्दीन सिद्दीकी के दुबई वाले घर पर बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के लिए रहती हैं। उन्होंने समय से घर का किराया नहीं दिया, जिसकी वजह से उन्हें अब नोटिस मिला है। आलिया और उनके बच्चों की जिम्मेदारी नवाजुद्दीन सिद्दीकी के ऊपर है। कोर्ट ने उन्हें मासिक भत्ता देने का निर्देश दिया है। 7 सितंबर को दुबई रेंटल डिस्प्यूट सेंटर के कुछ अधिकारी आलिया के पास घर खाली करने का नोटिस लेकर पहुंचे थे। आलिया और नवाजुद्दीन ने 27,183 दिरहम का रेंट नहीं चुकाया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगर आलिया रेंट नहीं दे पाती हैं, तो उनके ऊपर लीगल एक्शन लिया जा सकता है। इस परेशानी के बीच आलिया दुबई में भारतीय दूतावास में मदद के लिए पहुंची हैं। बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक, नवाजुद्दीन सिद्दीकी को ये पैसे चुकाने हैं, हालांकि वे पैसे नहीं दे पा रहे हैं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!