
मां-बहन के साथ दिखे Abhishek
मुंबई। बच्चन परिवार इंस्ट्रीज के नामी परिवार में शुमार हैं। लेकिन कुछ दिनों से पर्सनल लाइफ की वजह से बच्चन परिवार खबरों रहता है। पिछले माह अभिषेक और ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच के खटपट की खबरें सुर्खियों में रहीं। इन खबरों के बाद जूनियर बी ने अपनी रिंग दिखाकर ये इशारा किया था कि उनके रिश्ते में सब ठीक है। लेकिन हाल ही में फैंस को फिर कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसके बाद फिर से उनके रिश्ते के बारे में पिछले दिनों चल रहीं अटकलों को फिर से हवा दे दी है। दरअसल एक वीडियो सामने आया है, जिसके बाद से लोगों के मन में शक होने लगा है कि कुछ गड़बड़ है। दरअसल, मुंबई एयरपोर्ट पर अपनी मां जया और बहन श्वेता बच्चन नंदा के साथ दिखाने के बाद अभिषेक ने फिर ऐश्वर्या के साथ अपनी शादी की अफवाहों को हवा दे दी है। तीनों करीब एक ही समय पर पहुंचे, लेकिन एयरपोर्ट से अलग-अलग बाहर निकले, जिससे अभिषेक और ऐश्वर्या के रिश्ते के बारे में चल रही अटकलों को बल मिला। अभिषेक ग्रे हुडी, ब्लैक पैंट और सफेद स्नीकर्स पहने हुए थे। पैपराजी को देखते ही वे कैमरे से बचते हुए सिर झुकाकर निकलने की कोशिश कर रहे थे।
लेकिन कामयाब नहीं हुए। फिर उन्होंने हाथ जोड़ पैप्स को ग्रीट किया। जया बच्चन ने जया को ग्रे कलर के आउटफिट में देखा गया। उन्होंने ऊपर से श्रग भी कैरी किया हुआ था। जया ने शूज के साथ अपना लुक कंप्लीट किया था। वहीं श्वेता ने ब्लैक पैंट के साथ लाइट कलर की जैकेट पहने दिखीं। जया और श्वेता दोनों के हाथ में बैग्स भी थे। वीडियो ने फैंस के मन में फिर चिंता पैदा कर दी, जिन्होंने तुरंत ऐश्वर्या की अनुपस्थिति को नोटिस किया। पैपराजी द्वारा साझा किए गए तीनों के साथ वीडियो पर फैंस कॉमेंट कर ऐश्वर्या के बारे में पूछ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ऐश्वर्या कहां हैं?’ एक अन्य यूजर ने कहा, बच्चन परिवार ऐश्वर्या और आराध्या के बिना अधूरा है।’ एक अन्य ने लिखा- ‘सब ठीक है, ऐश्वर्या कहा है…अभिषेक पेरिस ओलंपिक 2024 में भी अकेले पहुंचे थे, जिसके बाद से ऐश्वर्या संग उनके रिश्ते को अफवाहों को तेज कर दिया था।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!