Dark Mode
  • Monday, 01 September 2025
आमिर की फिल्म Sitare Zameen Par ने सनी-अक्षय की फिल्मों को पीछे छोड़ा

आमिर की फिल्म Sitare Zameen Par ने सनी-अक्षय की फिल्मों को पीछे छोड़ा

पहले वीकेंड में ही बॉक्स ऑफिस पर किया 57 करोड़ का कलेक्शन

मुंबई। आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर लोगों को थिएटर्स तक आने के लिए मजबूर कर रही है। पहले वीकेंड में ट्रेड एक्सपर्ट्स को सरप्राइज करने वाली इस फिल्म ने हफ्ते अच्छा बिजनेस किया, ऐसा बिजनेस लॉकडाउन के बाद किसी फिल्म ने किया है। पहले वीकेंड में ही बॉक्स ऑफिस पर 57 करोड़ का कलेक्शन करने के बाद सितारे जमीन पर का बड़ा टेस्ट वर्किंग डेज में होना था, लेकिन मगर इस टेस्ट में आमिर की फिल्म ने दमदार कमाई के साथ अच्छी परफॉरमेंस दी। अब फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की है। पिछले शुक्रवार को रिलीज हुई सितारे जमीन पर ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ रुपए से थोड़ा ज्यादा कलेक्शन किया था, लेकिन फिल्म की तारीफ और कंटेंट के दम ने जनता को ऐसा इम्प्रेस किया कि आमिर की फिल्म ने पहला वीकेंड 57 करोड़ रुपए से ज्यादा कलेक्शन के साथ खत्म किया। हफ्ते के कामकाजी दिनों में फिल्म ने जो दम दिखाया उसका कमाल और भी तगड़ा है। फिल्मों के लिए स्पीड-ब्रेकर बनकर आने वाले सोमवार को सितारे जमीन पर ने 8 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया। ट्रेंड ये रहता है कि जैसे-जैसे हफ्ता आगे बढ़ता है, फिल्मों की कमाई गिरती चली जाती है।

गुरुवार की ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि आमिर खान की फिल्म ने 7वें दिन बॉक्स ऑफिस पर करीब 7 करोड़ का कलेक्शन किया है यानी सोमवार से लेकर गुरुवार के बीच सितारे जमीन पर की कमाई 7 से 8 करोड़ की रेंज में ही बनी रही। किसी भी फिल्म के लिए हफ्ते के बीच में इस तरह की कमाई बनाए रखना एक बहुत दमदार ट्रेंड है। वीकेंड में 57 करोड़ कमाने वाली सितारे जमीन पर ने 4 वर्किंग डेज में 31 करोड़ रुपए से ज्यादा कलेक्शन किया है। इस शानदार ट्रेंड के साथ आमिर की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले हफ्ते में करीब 88 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। आमिर की फिल्म का कलेक्शन एक हफ्ते में सलमान खान की फिल्म सिकंदर के बराबर रहा है। सलमान की फिल्म ने पहले हफ्ते में 88.5 करोड़ का कलेक्शन किया था। पहले 7 दिन में सनी देओल की फिल्म जाट ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 62 करोड़ और अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 ने 46 करोड़ का कलेक्शन किया था। सितारे जमीन पर का कलेक्शन अब नए वीकेंड में एक बार फिर से बड़ा जंप लेने के लिए तैयार है। अनुमान लगाया जा सकता है कि इस वीकेंड के बाद फिल्म का कलेक्शन 110 करोड़ रुपए पर होगा। अभी तक जिस स्पीड से आमिर की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आगे बढ़ रही है, उससे लगता है कि इसका लाइफटाइम कलेक्शन 150 करोड़ पर पहुंच जाएगा। 80 करोड़ के बजट में बनी फिल्म का ऐसी कमाई करना एक सॉलिड ट्रेंड है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!