Dark Mode
  • Monday, 01 September 2025
Apoorva Makhija की ओटीटी डेब्यू फिल्म ‘नादानियां’ रिलीज़

Apoorva Makhija की ओटीटी डेब्यू फिल्म ‘नादानियां’ रिलीज़

मुंबई। हाल ही में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा की ओटीटी डेब्यू फिल्म ‘नादानियां’ रिलीज़ हुई, लेकिन उन्होंने इसके प्रमोशन से दूरी बनाए रखी। इसी बीच सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सूफी मोतीवाला, जो अक्सर सेलेब्रिटीज की आलोचना के लिए जाने जाते हैं, ने अपूर्वा की इस फिल्म पर एक पोस्ट किया। सूफी ने अपूर्वा की एक्टिंग और उनके फैशन सेंस की तारीफ की। इस पोस्ट पर अपूर्वा ने एक दिलचस्प कमेंट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, इतनी नफरत मिली कि अब सूफी मोतीवाला भी मेरे बारे में नफरत भरी बातें नहीं कहता। अपूर्वा का यह कमेंट कुछ ही समय में वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर चर्चाओं का विषय बन गया। कुछ यूजर्स ने इस पर मज़ाकिया प्रतिक्रिया दी, तो कुछ ने इसे इंडस्ट्री में चल रहे ट्रोलिंग और नफरत भरे माहौल पर एक व्यंग्य बताया। वहीं, कुछ फैंस ने अपूर्वा का समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है। विवाद के चलते अपूर्वा पहले ही सोशल मीडिया से दूरी बना चुकी थीं, लेकिन इस बयान के बाद उनकी सक्रियता को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं।

कुछ लोगों का मानना है कि इस विवाद का उनकी करियर ग्रोथ पर असर पड़ सकता है। हालांकि, उनके फैंस और कुछ बॉलीवुड हस्तियों ने उनका समर्थन किया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ विवाद और सोशल मीडिया पर जारी प्रतिक्रियाएं अपूर्वा के करियर को किस दिशा में ले जाती हैं। मालूम हो कि भारत के लोकप्रिय रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ को लेकर चल रहा विवाद लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इस शो में हुई कुछ आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर सोशल मीडिया पर बहस जारी है। इस विवाद के कारण सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा और यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया को राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने पेश होना पड़ा था, जहां उन्होंने लिखित माफी दी थी। इस घटना के बाद से अपूर्वा ने सोशल मीडिया पर अपनी उपस्थिति को सीमित कर दिया था।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!