Dark Mode
  • Wednesday, 14 January 2026
Nupur के एक वीडियो ने खोली उनके खुशहाल जीवन की पोल

Nupur के एक वीडियो ने खोली उनके खुशहाल जीवन की पोल

-पत्नी आयरा के कमेंट पर लोगों की छूट रही हंसी

मुंबई। बालीवुड के सुपर स्टार आमिर खान की बेटी आयरा खान और जिम ट्रेनर नुपुर शिखरे अपनी शादीशुदा लाइफ से काफी खुश हैं। हालांकि इन्हीं सब के बीच नुपुर शिखरे के एक वीडियो ने उनकी खुशहाल जीवन की पोल खोल दी है। वायरल हो रहे इस वीडियो को नुपुर की मां प्रीतम ने शेयर किया है, जिसमें उनकी हालत देखते ही बन रही हैं। नुपुर की मां ने अपने इंस्टाग्राम पर इस फनी वीडियो को शेयर किया है। इस फनी वीडियो के जरिए उन्होंने बताया है कि आमिर खान की बेटी आयरा खान को बहू के रूप में पा कर उनकी लाइफ मजे में कट रही हैं। वह अब बेहद चिल करने लगी हैं। हालांकि उनके बेटे की लाइफ काफी बदल गई है। नुपुर अब पहले से अधिक काम करने लगे हैं। इस वीडियो को उन्होंने मराठी कैप्शन के साथ शेयर किया है। वहीं वीडियो को बनाते हुए उन्होंने मराठी गाने को भी यूज किया है।वीडियो में जहां प्रीतम शिखरे पीले रंग की सूट सलवार में दिख रही हैं। कभी टी-शर्ट और बनियान पहन नुपुर शिखरे झाडू पोछा करते दिख रहे हैं।

वह वीडियो में अपनी मां के लिए चाय भी बनाते और कभी बिस्कुट खिलाते हुए दिख रहे हैं। वह अपनी मां की सेवा एकदम नौकरों की तरह कर रहे हैं। लोगों को यह वीडियो इतना पसंद आ रहा है कि लोग इसे देखते ही शेयर कर रहे हैं। वहीं लोग हंस-हंस के लोटपोट हो रहे हैं। इस वीडियो को आयरा खान ने लाइक और कमेंट किया है। आयरा ने कमेंट करते हुए लिखा- ओ माई गॉड। यह बहुत अच्छा है… आयरा के अलावा मिथिला पालकर ने हंसने वाली इमोजी के साथ कमेंट किया है। एक्ट्रेस फातिमा सना शेख को भी यह वीडियो काफी पसंद आ रही है। बता दें कि आमिर खान की बेटी आयरा खान और जिम ट्रेनर नुपुर शिखरे संग शादी के बंधन में बंधी थी। इनकी शादी इसी साल 10 जनवरी को हुई थी। इनकी शादी को 5 महीने गुजर चुके हैं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!