दक्षिणी Gaza में 45 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत, कई घायल
गाजा। इजरायल डिफेंस फोर्स ने कहा है कि हमारा लक्ष्य हमास के बड़े कमांडरों को खत्म करना है। इसके लिए इजरायल सेना लगातार गाजा पर हमला कर रही है। हाल ही में दक्षिण गाजा में किए गए हमले में 45 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हुई है। इससे पहले आईडीएफ ने अस्पतालों, शरणार्थी कैंपों और शहर में नए निर्देशों के साथ पर्चे गिराए. इसमें लिखा था कि घर से बाहर मत निकलें, बाहर जाना बेहद खतरनाक है। इजराइल आर्मी प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी उन्होंने कहा कि हमास के खिलाफ हम अब साउथ में कार्रवाई कर रहे हैं।
इजराइल-हमास के बीच संघर्ष विराम के बाद एक बार फिर जंग शुरू हो चुकी है। इस बीच इजराइली सेना ने दक्षिणी गाजा पर हमला किया, जिसमें 45 लोगों की मौत और कई घायल हो गए। बता दें कि 7 अक्टूबर के हमास हमले के बाद शुरू हुए युद्ध में अब तक दोनों पक्षों के 16 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इजराइली सेना ने बताया कि संघर्ष विराम के बाद दक्षिणी गाजा में जमीनी अभियान की शुरु की गई है। वहीं इसके बाद से यह सबसे तेज हमला था। उन्होंने बताया कि इजराइली सेना जबालिया, पूर्व शुजैय्या और खान यूनिस में घुस चुके हैं।
इधर हमास ने कहा कि हमारे लड़ाकों ने 24 इजराइली सैन्य वाहनों को तबाह कर दिया है। इसके साथ ही स्नाइपर्स ने भी इजराइली सेना के जवानों को निशाना बनाया है, जिसमें से कई सैनिकों की जान चली गई। बताया जा रहा है कि इजराइली सेना ने घरों पर हमले किए, जिसमें लगभग 45 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमास के मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस लड़ाई में अब तक 7112 बच्चों और 4885 महिलाओं की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही इजराइली हमलों में अब तक कुल 16,248 लोगों मारे जा चुके हैं और हजारों लोग लापता हैं।आईडीएफ ने अस्पतालों, शरणार्थी कैंपों और शहर में नए निर्देशों के साथ पर्चे गिराए। इसमें लिखा था कि घर से बाहर मत निकलें, बाहर जाना बेहद खतरनाक है। इजराइल आर्मी प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी के मुताबिक उत्तरी गाजा के कई इलाकों को आंतक विहीन कर दिया है। उन्होंने कहा कि हमास के खिलाफ हम अब साउथ में कार्रवाई कर रहे हैं।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!