Dark Mode
  • Saturday, 15 March 2025
25वीं अन्तर सीमान्त Videography एवं फोटोग्राफी प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ

25वीं अन्तर सीमान्त Videography एवं फोटोग्राफी प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ

24 जून 2024 को सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर में"25 वीं अन्तर सीमान्त वीडियोग्राफीएवं फोटोग्राफी प्रतियोगिता 2024-25 " का शुभारम्भ किया गया, यह प्रतियोगिता दिनांक 21जून 2024को शुरू होकर 29 जून 2024 तक आयोजित की जायेगी। इस प्रतियोगिता में सीमा सुरक्षा बल के विभिन्न सीमांतो और प्रशिक्षण संस्थानों से कुल 13 टीमें हिस्सा लेंगी।

प्रतियोगिता  के उदघाटन समारोह मेंमुख्य अतिथि  टी. नमग्याल कालोन, आईपीएस, एडीजी निदेशक, सीमा सुरक्षा बल, अकादमी टेकनपुर अकादमी के मौजूद अधिकारियों वविभिन्न मुख्यालयों/सीमांतो से आए प्रतिभागियों का अभिनंदन कियागया प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी।इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी में सीमा सुरक्षा बल के कार्मिकों को प्रोत्साहित करनाउनकेकौशल का आंकलन करना हैताकिसीमा सुरक्षा बल कार्मिकों की वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी की टीम का चयन करकेआगे होने वाले अखिल भारतीय पुलिस डयूटी मीट प्रतियोगिता हेतु सीमा सुरक्षा बलकी टीम को पूर्ण रुप से तैयार किया जा सके।

समारोह के मुख्य अतिथि श्री टी. नमग्याल कालोन, आईपीएस, एडीजी निदेशक,सीमा सुरक्षा बल, अकादमी टेकनपुरद्वारा प्रतियोगिताकासुभारंभ किया और महोदय ने सुरक्षा बलों में फोटोग्राफी के महत्व पर प्रकाश डाला व प्रतिभागियोंको संबोधित करते हुए कहा किवीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी का प्रयोग आंतरिक सुरक्षा, सीमा प्रबंधन, अपराध का पता लगाना उनकी जाँच पडताल और निस्तारण, प्रतिस्पर्धा प्रबंधन, मीडिया प्रबंधन आदि अनेक क्षेत्रों में हो रहा है।बल में ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन का उद्देश्य इस दिशा में अधिक से अधिक कार्मिकों को ऊँचे दर्जे की तकनीक का प्रदर्शन करने को प्रोत्साहित करना है। मुख्य अतिथि महोदय ने प्रतिभागियों की होसलाफ़्ज़ाई कीऔर अच्छा प्रदर्शन करने के लिये शुभकामनाएं दी।इस अवसर परसीमा सुरक्षा बल, अकादमी टेकनपुरके अन्य वरिष्ठ अधिकारी,अधिनस्थ अधिकारी, अन्य कार्मिकव विभिन्न मुख्यालयों/ सीमांतो से आए प्रतिभागी उपस्थित थे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!