Dark Mode
  • Friday, 18 October 2024
Sudan में एयर रेड में 22 नागरिकों की मौत

Sudan में एयर रेड में 22 नागरिकों की मौत

खार्तुम। नॉर्थ अफ्रीकी देश सूडान में पिछले 3 महीनों से मिलिट्री और पैरामिलिट्री फोर्स में लड़ाई जारी है। राजधानी खार्तुम के पास ओमडुरमैन शहर में हवाई हमले किए गए। इसमें 22 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए हैं। अल जजीरा के मुताबिक ये अटैक शहरी इलाके में हुआ अब तक का सबसे खतरनाक हमला है। 
 
पैरामिलिट्री फोर्स आरएसएफ ने सूडान मिलिट्री फोर्स को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। आरएसएफ के मुताबिक इस हमले में 31 आम नागरिकों की मौत हुई है। सेना ने रेसिडेंशियल इलाके को निशाना बनाया। उन्होंने कहा- सूडान की आर्मी जनरल अब्देल फतह अल-बुरहान आतंकी हमला करवाकर देश की जनता को निशाना बना रहे हैं।
 

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!