Earth के Northern Countries में 22 December को होगा सबसे छोटा दिन,वहीं Southern countries में होगी रात बड़ी
22 दिसंबर को साल का सबसे छोटा दिन होता है। या कहें कि 22 दिसंबर को साल की सबसे लम्बी रात होती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक के समय को दिन कहा जाता है। उज्जैन में सूर्योदय 7 बजकर 05 मिनट तथा सूर्यास्त 5 बजकर 46 मिनट पर होगा। जिससे उज्जैन में दिन की अवधि 10 घन्टे 41 मिनट तथा रात की अवधि 13 घन्टे 19 मिनट की होगी। सबसे खास बात ये है कि दुनिया में हर जगह ऐसा नहीं होता है। ये फेनोमेनन सिर्फ पृथ्वी के नॉर्थेर्न हेमिस्फेयर में ही होती है। साउथर्न हेमिस्फेयर में बिलकुल इसके विपरीत चीज़ें रहती हैं, और 22 दिसंबर उनके लिए साल का सबसे लम्बा दिन होता है। आइए जानते है इस खास दिन के बारे में और भी रोचक बातें।
जानिए क्यों होता है ऐसा
आप सभी जानते ही होंगे की हमारी पृथ्वी, सूर्य के चारों ओर घूमती है। 22 दिसंबर के दिन पृथ्वी और सूर्य की स्तिथि कुछ ऐसी रहती है कि सूर्य, मकर रेखा के सीध में होता है। इस वजह से नॉर्थेर्न हेमिस्फेयर के देशों तक सूर्य की रौशनी लम्बे समय तक नहीं पहुंच पाती है। यही कारण होता है कि नॉर्थेर्न हेमिस्फेयर के देशों में 22 दिसंबर को सबसे छोटा दिन होता है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!