Dark Mode
2000 रुपए का नोट सर्कुलेशन से बाहर होने का आपकी जमा पूंजी पर किस तरह होगा असर? डीटेल में समझें

2000 रुपए का नोट सर्कुलेशन से बाहर होने का आपकी जमा पूंजी पर किस तरह होगा असर? डीटेल में समझें

मुंबई : ‎भारतीय रिजर्व बैंक का 2000 रुपए के नोट को सर्कुलेशन से बाहर करने का फैसला देश के बैंकों के लिए डिपॉजिट बढ़ाने वाला साबित हुआ है। आरबीआई ने 23 मई से 2000 रुपए के नोट वापस लेने या बैंक खातों में जमा कराने के लिए कहा था जिसके बाद बैंकों के पास भारी संख्या में 2000 रुपए के नोट आ रहे हैं। इसे ही लेकर बड़ा आंकड़ा सामने आया है। 2 जून को खत्म हुए पखवाड़े में कमर्शियल बैंकों द्वारा 2000 रुपए के नोटों की शक्ल में जमा की गई करेंसी 3.26 लाख करोड़ रुपए बढ़कर रही है। इसके दम पर बैंकों का डिपॉजिट 187.02 लाख करोड़ रुपए पर आ गया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के वीकली स्टेटिस्टकल सप्लीमेंट में ये डेटा दिया गया है और इसके मुताबिक केवल 15 दिनों में देश के बैंकिंग सिस्टम में 2000 रुपए के तौर पर 3.26 लाख करोड़ रुपए आ गए थे जिसके बाद डिपॉजिट बढ़कर 187.02 लाख करोड़ रुपए पर आ चुका है। इसके अंतर्गत टर्म डिपॉजिट बढ़कर 2.65 लाख करोड़ रुपए पर आ गया है और डिमांड डिपॉजिट की रकम 7,60,968 करोड़ रुपए पर आ गई है। इन 2000 रुपए के नोटों के बैंकों में लौटने की बदौलत ही इस साल 11.8 फीसदी की डिपॉजिट ग्रोथ रही है और इसके पिछले साल की तुलना में ये अच्छा आंकड़ा है। इससे पिछले साल ये 9.8 फीसदी पर आई थी।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!