नीलामी के दौरान भारी डिमांड के साथ 5 स्पिनर्स पर होगी 10 Franchises की नजर
नई दिल्ली। आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की नीलामी पर सभी निगाहें टिकी हैं। हालांकि जानकार बता रहे हैं कि भारी डिमांड के साथ 5 स्पिनर्स पर 10 फ्रेंचाइजी की नजर गड़ी हुई हैं। बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को होने वाली है। इस मिनी ऑक्शन से पहले सभी 10 फ्रेंचाइजी टीमों ने अपने कई खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है जबकि कइयों को रीटेन किया है। आईपीएल में स्पिनर्स की क्या भूमिका रहती है, इससे हम सभी अच्छी तरह वाकिफ हैं। हालांकि मिडिल ओवर्स में स्पिनर्स का रोल अहम होता है। आईपीएल 2024 ऑक्शन में फ्रेंचाइजी क्वालिटी स्पिन गेंदबाजों पर करोड़ों रुपये लुटाती हुई नजर आएंगी। इन 5 स्पिन गेंदबाजों की आईपीएल ऑक्शन में भारी डिमांड हो सकती है। श्रीलंका के मैच विनर स्पिनर वानिंदु हसरंगा को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने आईपीएल 2024 ऑक्शन के लिए रिलीज कर दिया है। हसरंगा आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। उन्होंने आईपीएल में 26 मैचों में 15.77 की स्ट्राइक रेट से 35 विकेट लिए हैं।
वहीं बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने आईपीएल के 71 मैचों में 63 विकेट अपने नाम किए हैं। लेफ्ट आर्म स्पिनर शाकिब आईपीएल में अभी तक 9 सीजन खेल चुके हैं। यानी इस स्पिनर के पास इस लीग में खेलने का अपार अनुभव है। स्पिन गेंदबाजी के अलावा शाकिब एक बेहतरीन बल्लेबाज भी हैं जो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। इंग्लैंड के अनुभवी स्पिनर आदिल राशिद आईपीएल में अभी तक किसी भी फ्रेंचाइजी के लिए पसंदीदा गेंदबाज नहीं रहे हैं। उन्होंने अभी तक इस लीग में 3 मैच खेले हैं लेकिन राशिद के टी20 क्रिकेट में रिकॉर्ड शानदार है। इसी तरह श्रीलंका के युवा स्पिनर दुनिथ वेलालागे के लिए एशिया 2023 बेहतरीन रहा था। वेलालागे के पास बेशक 27 टी20 मैच खेलने का अनुभव हो लेकिन इसमें कुछ कर गुजरने की आग है। लेफ्ट हैंड स्पिनर वेलालागे बैट से भी योगदान देने की काबिलियत रखते हैं। वह किसी भी टीम में फ्रंटलाइन स्पिनर की रोल अदा कर सकते हैं। इसी तरह नीदरलैंड्स के ऑफ स्पिनर आर्यन दत्त को डिफेंसिव गेंदबाजी के लिए जाना जाता है। 20 साल का यह उदीयमान स्पिनर वनडे विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करने में सफल रहा था।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!