Dark Mode
  • Thursday, 10 April 2025
ट्रंप ने भारत से निभाई दोस्ती, भारत पर China and Pakistan से भी कम लगाया टैरिफ

ट्रंप ने भारत से निभाई दोस्ती, भारत पर China and Pakistan से भी कम लगाया टैरिफ

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ मामले में भारत को बड़ी राहत देते हुए दोस्ती निभाई है। उन्होंने चीन पर 34 प्रतिशत, बांग्लादेश पर 37 और पाकिस्तान पर 29 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। ट्रंप ने भारत से अमेरिका में आयात किए गए सामानों पर 26 प्रतिशत टैरिफ लगाने की बात कही है। साथ ही चार्ट में दिखाया कि भारत अमेरिका पर 52 प्रतिशत टैक्स लगाता है।टैरिफ की नई व्यवस्था घोषणा के तुरंत बाद लागू हो गई। उन्होंने इस अवसर को ‘मुक्ति दिवस बताया। उन्होंने कहा, “हमारा देश लूटा गया है। हमारी संपत्ति को चुराया गया है। दोस्त और दुश्मनों ने मिलकर किया है। वे हमें लूटते हैं, ये बहुत ही शर्मनाक है। अब हम जवाब देंगे।बता दें कि व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने एक चार्ट दिखाया जिसमें भारत समेत उन देशों की सूची दी गई है जिन पर नए टैरिफ लगाए जाने हैं।

उन्होंने कहा कि भारत अमेरिकी आयात पर 52 प्रतिशत टैरिफ लगाता है। कनाडा और मेक्सिको को अतिरिक्त शुल्क से छूट दी गई है। व्हाइट हाउस ने इस रियायत के लिए मौजूदा समझौतों का हवाला दिया है। व्हाइट हाउस ने कहा कि कनाडा और मेक्सिको पर नए शुल्क लागू नहीं होंगे, क्योंकि इन देशों के साथ पहले से ही अंतर्राष्ट्रीय आपातकालीन आर्थिक शक्तियों के तहत आदेश जारी हैं। किस पर कितना टैक्स कनाडा और मैक्सिको को छूट चीन: 34 प्रतिशत दक्षिण कोरिया: 25 प्रतिशत स्विट्ज़रलैंड: 31 प्रतिशत यूनाइटेड किंगडम: 10 प्रतिशत दक्षिण अफ्रीका: 30 प्रतिशत

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!