Dark Mode
29वें जन्मदिन को Rashmika Mandanna ने खास अंदाज में किया सेलिब्रेट

29वें जन्मदिन को Rashmika Mandanna ने खास अंदाज में किया सेलिब्रेट

मुंबई। अपने 29वें जन्मदिन को बालीवुड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने खास अंदाज में सेलिब्रेट किया। अपनी “बर्थडे डायरी” सोशल मीडिया पर शेयर की। एक्ट्रेस रश्मिका ने ओमान की खूबसूरत बीच लोकेशन पर जन्मदिन मनाया और अपनी डायरी के जरिए उन लम्हों को अपने चाहने वालों के साथ साझा किया। उन्होंने नीले रंग की प्रिंटेड ड्रेस पहन रखी थी और खुले बिखरे बालों में बेहद प्यारी लग रही थीं। डायरी की शुरुआत उन्होंने एक खूबसूरत कोट से की – “कोई भी उपलब्धि छोटी नहीं होती, इसलिए हर छोटी जीत का जश्न मनाएं।” रश्मिका ने आगे लिखा कि कैसे हर छोटी-बड़ी खुशी को सेलिब्रेट करना चाहिए – फिर चाहे वो पॉकेट मनी मिलना हो या शादी, परीक्षा पास करना हो या चोट से उबरकर दोबारा दौड़ना। उन्होंने लिखा, “हर चीज का जश्न मनाएं – हर छोटी जीत का… क्योंकि कुछ भी छोटा नहीं होता।” अपने जन्मदिन की झलकियों को साझा करते हुए उन्होंने बताया कि दिन की शुरुआत एक अच्छे लेग वर्कआउट से हुई, फिर सरप्राइज ब्रेकफास्ट मिला। इसके बाद उन्हें आरामदायक मसाज दिया गया, जिसे लेकर उन्होंने मजाक में कहा कि वह ‘बेहोश’ हो गईं।

दिनभर उन्हें दोस्तों से ढेरों प्यार और संदेश मिले, जिनका उन्होंने जवाब देने की कोशिश की। शाम को उनके लिए एक खास सरप्राइज डिनर प्लान किया गया और इस तरह उनका दिन बेहद खूबसूरत तरीके से खत्म हुआ। रश्मिका ने बीच और सूर्यास्त के खूबसूरत नजारों की तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर साझा की थीं और वादा किया था कि वह अगली सुबह अपनी बर्थडे डायरी फैंस के लिए पोस्ट करेंगी। जैसा उन्होंने कहा, उन्होंने वैसा ही किया – और इस ईमानदार और प्यारी झलक ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें फैंस इतने प्यार से “नेशनल क्रश” कहते हैं। ‘एनिमल’ और ‘पुष्पा’ जैसी हिट फिल्मों की स्टार ने एक वीडियो में खुद के लिए “हैप्पी बर्थडे टू राशि” गाया और बच्चों जैसी मासूमियत से अपने दिन को जिया।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!