
बहन-भाई से अलग हुईं सिंगर Sonu Kakkar, जताया दुख
मुंबई। हाल ही में सिंगर सोनू कक्कड़ ने एक ऐसा बयान दिया, जिसने सभी को हैरानी में डाल दिया। सोशल मीडिया पर एक भावनात्मक पोस्ट शेयर करते हुए सोनू कक्कड़ घोषणा की कि वह अब अपने भाई-बहन नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ से अलग हो रही हैं। सोनू की यह पोस्ट जैसे ही इंटरनेट पर आई, देखते ही देखते वायरल हो गई और फैंस के बीच हलचल मच गई। इस पोस्ट में सोनू कक्कड़ ने लिखा, आप सभी को यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मैं अब दो सुपर टैलेंटेड सुपरस्टार्स टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ की बहन नहीं हूं। मेरा यह निर्णय गहरे भावनात्मक दर्द से उपजा है और मैं आज वास्तव में बहुत निराश हूं।इस बयान के कुछ ही समय बाद सोनू ने यह पोस्ट डिलीट भी कर दी, लेकिन तब तक यह सोशल मीडिया पर जमकर फैल चुकी थी। इस बयान ने लोगों को भावनात्मक रूप से झकझोर दिया है क्योंकि कक्कड़ सिब्लिंग्स को अब तक इंडस्ट्री के सबसे करीबी भाई-बहनों में गिना जाता था। खास बात यह है कि यह खुलासा टोनी कक्कड़ के जन्मदिन के कुछ ही दिन बाद हुआ, जिस मौके पर सोनू नजर नहीं आई थीं।
तभी से फैंस के बीच चर्चा शुरू हो गई थी कि शायद परिवार में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। नेहा, टोनी और सोनू कक्कड़ का संघर्षों से भरा सफर किसी से छिपा नहीं है। बचपन में बेहद गरीबी में पले-बढ़े इस परिवार की शुरुआत सोनू कक्कड़ ने की थी, जो माता के जागरणों में गाया करती थीं। नेहा भी सोनू के साथ इन आयोजनों में गाने लगीं और धीरे-धीरे तीनों भाई-बहन ने सिंगिंग की दुनिया में नाम कमा लिया। आज नेहा कक्कड़ बॉलीवुड की टॉप फीमेल सिंगर्स में गिनी जाती हैं, वहीं टोनी और सोनू भी म्यूजिक इंडस्ट्री में बड़ी पहचान रखते हैं। ऐसे में सोनू का अचानक यह फैसला सामने आना उनके चाहने वालों को काफी आहत कर गया है।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!