Dark Mode
  • Thursday, 17 April 2025
चंद्रमा से टकरा सकता है विशाल एस्टेरॉयड: NASA

चंद्रमा से टकरा सकता है विशाल एस्टेरॉयड: NASA

नई दिल्ली। हाल ही में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने एक चेतावनी जारी की है, एक विशाल एस्टेरॉयड चंद्रमा से टकरा सकता है। साल 2024 के दिसंबर महीने में खोजे गए नियर-अर्थ ऑब्जेक्ट 2024 वायआर4 को लेकर अब नई जानकारी सामने आई है। नासा के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (जेडब्ल्यूएसटी) द्वारा प्राप्त इन्फ्रारेड डेटा के अनुसार, इस एस्टेरॉयड का आकार लगभग 174 से 220 फीट यानी 53 से 67 मीटर के बीच है। इसका मतलब है कि यह आकार में करीब 10 मंजिला इमारत जितना बड़ा है। पहले इसके आकार का अनुमान 40 से 90 मीटर के बीच लगाया गया था, लेकिन अब अधिक सटीक आंकड़े उपलब्ध हो गए हैं। शुरुआत में वैज्ञानिकों ने इस एस्टेरॉयड को पृथ्वी के लिए कोई बड़ा खतरा नहीं माना था, लेकिन हाल ही में हुए विश्लेषण में यह पता चला है कि इसके चंद्रमा से टकराने की संभावना बढ़ गई है। पहले यह संभावना 1.7 प्रतिशत थी, जो अब बढ़कर 3.8प्रतिशत हो गई है। हालांकि अब भी 96.2प्रतिशत संभावना है कि यह एस्टेरॉयड बिना किसी टक्कर के चंद्रमा के पास से निकल जाएगा।

नासा ने साफ किया है कि भले ही यह टकराता है, फिर भी इससे चंद्रमा की कक्षा या उसकी गति में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं आएगा। यह टक्कर एक सामान्य खगोलीय घटना के तौर पर देखी जाएगी, जिसका धरती या मानव जीवन पर कोई सीधा असर नहीं पड़ेगा। नासा ने जानकारी दी है कि यह एस्टेरॉयड अप्रैल के मध्य तक इतना दूर और धुंधला हो जाएगा कि पृथ्वी पर लगे टेलीस्कोप उसे नहीं देख पाएंगे। इसके बाद मई 2025 में जेम्स वेब टेलीस्कोप इसे दोबारा ऑब्जर्व करेगा और उससे जुड़ी नई जानकारी सामने लाई जाएगी। हालांकि पृथ्वी को इससे कोई खतरा नहीं है, लेकिन नासा की प्लैनेटरी डिफेंस टीम लगातार इसे मॉनिटर कर रही है, ताकि किसी भी संभावित खतरे से समय रहते निपटा जा सके।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!