Dark Mode
  • Saturday, 12 April 2025
Jamie Lever अब अमेरिका में अपनी कॉमेडी से दर्शकों को करेगी लोटपोट

Jamie Lever अब अमेरिका में अपनी कॉमेडी से दर्शकों को करेगी लोटपोट

मुंबई। भारत के बाद अब अमेरिका में मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर की बेटी जैमी लीवर अपनी कॉमेडी से दर्शकों को लोटपोट करने जा रही हैं। जैमी लीवर ने अपने उत्तरी अमेरिका टूर ‘द जैमी लीवर शो’ की घोषणा की और इसे प्रमोट करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एडिटेड वीडियो मजेदार अंदाज में शेयर किया। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जैमी ने यह वीडियो पोस्ट किया, जिसमें ट्रंप के भाषणों के कुछ अंश एडिट किए गए हैं और जैमी अपनी अनोखी हाजिरजवाबी से इसका जवाब देती नजर आ रही हैं। वीडियो की शुरुआत में ट्रंप पूछते हैं, आप कहां से हैं? इस पर जैमी करीना कपूर के स्टाइल में कहती हैं, प्लीज, आपको नहीं पता मैं कहां से हूं? जहां से सुनीता विलियम्स हैं, मैं भी वहीं से हूं। वीडियो में आगे ट्रंप कहते हैं, क्या आप थोड़ा तेज बोल सकती हैं? इस पर जैमी फिर करीना के पूजा अवतार में जवाब देती हैं, ड्रामा ना करो, वो कौन है, जिसने मुझे मुड़कर नहीं देखा? इस एडिटेड बातचीत में जब ट्रंप कहते हैं, मैं समझ नहीं पा रहा कि आप क्या कह रही हैं, तो जैमी कंगना रनौत के अंदाज में बोलती हैं, देखिए, भारत एक खूबसूरत देश है और अमेरिका प्रेरणा है। कभी-कभी हममें प्रेरणा की कमी होती है, लेकिन मैं वादा करती हूं कि मैं भ्रष्टाचार खत्म करने में मदद करूंगी।

बातचीत के अंत में ट्रंप कहते हैं, शुभकामनाएं और शांति से रहें, जिस पर जैमी तुरंत जवाब देती हैं, लेकिन ट्रंप जी, हम आपको शांति में नहीं रहने देंगे! इसके बाद वह अपने शो की घोषणा करते हुए कहती हैं, हम आ रहे हैं 5, 6, 7 को ‘द जैमी लीवर शो’ के साथ, उत्तरी अमेरिका में जल्द ही मिलते हैं! और फिर फराह खान और आशा भोसले की मिमिक्री करते हुए फैंस को न्योता देती हैं। जैमी के इस मजेदार वीडियो पर नेटिजन्स अपनी हंसी नहीं रोक पाए। कई लोगों ने इसे शानदार बताया, तो कुछ ने हंसी के इमोजी से अपनी प्रतिक्रिया दी। हालांकि, जल्द ही उन्होंने कॉमेडी की दुनिया में कदम रखा और बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाई। उन्होंने ‘किस किसको प्यार करूं’, ‘हाउसफुल 4’, ‘भूत पुलिस’ और विद्युत जामवाल की फिल्म ‘क्रैक’ में भी अभिनय किया है। बता दें कि जैमी सिर्फ मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर की बेटी ही नहीं, बल्कि एक बेहतरीन मिमिक्री आर्टिस्ट और कॉमेडियन भी हैं। जैमी ने अपने करियर की शुरुआत 2012 में लंदन की मार्केट रिसर्च एजेंसी विजनगैन में एक मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव के रूप में की थी।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!