Dark Mode
  • Saturday, 19 April 2025
Swara Bhaskar ने की फिलिस्तीन पर इजरायल के हमलों की निंदा

Swara Bhaskar ने की फिलिस्तीन पर इजरायल के हमलों की निंदा

मुंबई। बालीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने फिलिस्तीन पर इजरायल के हमलों की कड़ी निंदा की है। स्वरा ने कहा कि हम सब एक भयानक नरसंहार को होते हुए देख रहे हैं, लेकिन चुपचाप बैठ कर बस उसे स्क्रॉल कर रहे हैं, जैसे कुछ हुआ ही नहीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए इस संघर्ष को मानवता के खिलाफ अपराध करार दिया है। उनके मुताबिक इजरायल सिर्फ गाजा पर हमला नहीं कर रहा, बल्कि मानव जाति से उसकी इंसानियत भी छीन रहा है। स्वरा ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि वह हर दिन खुद को सामान्य ज़िंदगी की तरह तैयार करती हैं, मेकअप करती हैं, बच्ची के साथ खेलती हैं, सेल्फी लेती हैं, सोशल मीडिया पर रील बनाती हैं और ऑनलाइन शॉपिंग में व्यस्त रहती हैं। लेकिन ये सब करने के बावजूद उनके मन से गाजा में मरते बच्चों और बिलखते माता-पिता की तस्वीरें नहीं जातीं। उन्होंने बताया कि वह हर दिन ऐसे माता-पिता को देखती हैं जो अपने बच्चों के शवों को गोद में लिए खड़े होते हैं, जिनके शरीर बमबारी में टुकड़ों में बंट चुके होते हैं। कहीं कोई व्यक्ति अपने परिवार के अंग इकट्ठा कर रहा होता है, तो कहीं कोई इंसान टेंट में जिंदा जलाया गया होता है।

स्वरा ने लिखा कि यह युद्ध नहीं बल्कि नरसंहार है, जो पूरी दुनिया के सामने लाइव स्ट्रीम हो रहा है और पूरी मानवता इसे सिर्फ देख रही है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ गाजा और फिलिस्तीन को मिटाने की साजिश नहीं है, बल्कि ये एक सुनियोजित अमानवीयता है, जिसमें दुनिया की संवेदनाएं दम तोड़ रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों की हत्या, अस्पतालों और स्कूलों पर हमले को सामान्य नहीं माना जा सकता और न ही इसे नजरअंदाज किया जा सकता है। स्वरा ने लोगों से अपील की कि वे इस अन्याय और अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाएं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि ऐसे जघन्य अपराधों के खिलाफ खड़ा होना हर इंसान की जिम्मेदारी है, वरना हम भी इस अपराध में शामिल माने जाएंगे।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!