Dark Mode
  • Saturday, 19 April 2025
इंडियन आइडल ने उम्मीद से ज्यादा प्यार दिया: Vishal Dadlani

इंडियन आइडल ने उम्मीद से ज्यादा प्यार दिया: Vishal Dadlani

मुंबई। टीवी रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ को मशहूर गायक और संगीतकार विशाल ददलानी ने अलविदा कह दिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा कर इस बात की घोषणा की और बताया कि अब वह अपना पूरा समय और ऊर्जा संगीत निर्माण और लाइव परफॉर्मेंस में लगाना चाहते हैं। विशाल ने अपने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया, उसमें वह साथी कलाकारों श्रेया घोषाल और बादशाह के साथ नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के साथ उन्होंने एक भावनात्मक संदेश भी लिखा, जिसमें उन्होंने कहा, “अलविदा, यारो। सीजन 6 में जितना मजा आया, उससे ज्यादा इसकी यादें रहेंगी। इस शो ने मुझे मेरी उम्मीद से भी ज्यादा प्यार दिया। यहां के हर शख्स के लिए दिल से आभार। उम्मीद करता हूं कि यह शो मुझे उतना ही याद करेगा जितना मैं इसे करूंगा।”

विशाल ने आगे कहा कि वह इस शो को इसलिए छोड़ रहे हैं क्योंकि उन्हें अब अपना समय वापस चाहिए। उन्होंने लिखा, “मैं हर साल छह महीने मुंबई में नहीं बिता सकता। अब वक्त है कि मैं संगीत बनाने, समारोहों में भाग लेने और बिना मेकअप के जिंदगी का आनंद लूं। अब ‘विशाल और शेखर’ का मौसम है।”गायक ने यह भी बताया कि ‘इंडियन आइडल’ के साथ उनका अनुभव बेहद खास रहा और इस मंच ने उन्हें खूब सम्मान और दर्शकों का प्यार दिया। हालांकि अब वह अपने करियर में एक नया मोड़ लेना चाहते हैं, जहां उनका पूरा ध्यान सिर्फ संगीत पर हो।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!