Xiaomi India का बाजार में उथल- पुथल के बीच बड़ा निर्णय, 1000 कर्मचारियों की छंटनी, जानिए वजह
नई दिल्ली । स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी शाओमी इंडिया को भारत के बाजार में हिस्सेदारी कम होने की चुनौती से जूझना पड़ रहा है और साथ ही सरकारी एजेंसियों की सख्ती का भी सामना करना पड़ रहा है। इस बीच कंपनी ने कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाओमी इंडिया अपने कारोबारी ढांचे में बदलाव कर रही है। इसके तहत कंपनी अपने कर्मचारियों की छंटनी कर रही है। कंपनी की योजना कर्मचारियों की संख्या 1 हजार से नीचे लाने की है। इस साल की शुरुआत में कंपनी के 1400-1500 कर्मचारी थे। इससे पहले पिछले हफ्ते कंपनी ने 30 कर्मचारियों की छुट्टी की थी और अब धीरे-धीरे कुल कर्मचारियों की संख्या 1 हजार से नीचे लाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक मौजूदा और पूर्व कर्मचारियों ने बताया कि मार्केट शेयर में गिरावट और सरकारी एजेंसियों की सघन जांच के चलते यह छंटनी हो रही है। कर्मचारियों का कहना है कि रीस्ट्रक्चरिंग के चलते अधिकतर फैसले लेने का अधिकार शाओमी इंडिया की चाइनीज पैरैंट कंपनी शाओमी के पास चला गया है और इस साल की शुरुआत से यह कर्मचारी घटा रही है। हालांकि शाओमी इंडिया के प्रवक्ता का कहना है कि भारतीय इकाई के पास पूरा अधिकार है और कर्मचारी कितने होंगे, यह कारोबार के हिसाब से तय होता है। प्रवक्ता ने कहा कि जब और जैसी भी जरूरत होगी, हायरिंग भी जारी रहेगी।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!