Dark Mode
  • Wednesday, 15 January 2025
फिर जल्द हो सकता हैं भारत में World Cup

फिर जल्द हो सकता हैं भारत में World Cup

  • टीम के प्रदर्शन पर अब विश्लेषणों को दौर शुरू

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को फाइनल मैच में छह विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया के हाथों बड़ी हार से फैंस काफी निराश है। इस मैच और टीम इंडिया के प्रदर्शन पर अब विश्लेषणों को दौर फिर शुरू हो गया है, लेकिन अब उन्हें भारत में इसी आयोजन को अगली बार कब देखने का मौका मिलेगा। कई लोग यह भी सवाल कर रहते दिखे तो इसको लेकर उन्हें ज्यादा निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसके लिए उन्हें ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं हो। ये अलग बात है कि सबसे पहले तीन विश्वकप लगातार इंग्लैंड में ही हुए थे। उसके बाद 1987 में पहली बार विश्वकप इंग्लैंड से बाहर हुआ था, लेकिन अब ऐसा होना संभव भी नहीं है कि अगले विश्वकप की मेजबानी भी उसी देश में हो, यही वजह है कि अब अगला वनडे वर्ल्ड कप 2027 भारत नहीं बल्कि दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में होगा। अमूमन विश्व कप एक देश में होने के बाद उसी देश में होने के लिए कम से कम 8 से 12 साल का समय लगता है।भारत में सबसे पहले वनडे विश्वकप का आयोजन साल 1987 में हुआ था।इस टूर्नामेंट की मेजबानी भारत और पाकिस्तान ने मिल कर की थी।उसके ठीक बाद का दूसरा विश्व कप 1996 का विश्व कप भारत पाकिस्तान श्रीलंका में हुआ था।उस समय भी भारत को अगला विश्वकप छोड़ कर, चौथे के बाद छठे विश्वकप के आयोजन का मौका मिला था.इसके बाद भारत को विश्व कप के आयोजन के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा और 1999, 2003, 2007 तीन विश्व कप भारत से बाहर हुए और भारत में सीधे साल 2011 में विश्वकप हुआ, जिसमें टीम इंडिया ने खिताबी जीत भी हासिल की थी।

उसके बाद अब विश्व कप 2023 की मेजबानी भारत ने की थी जिसमें उसे फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा.अब भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि साल 2031 का विश्वकप भारत में ही होगा। इस साल के 13वे विश्व कप के बाद भारत को 15वे विश्वकप की मेजाबानी का मौका पहले ही मिल चुका है और 2031 के विश्व कप की मेजबानी भारत और बांग्लादेश मिलकर करेंगे। यह फैसला साल 2021 में ही हो गया था।अब तक के वनडे विश्वकप के प्रारूपों को देखा जाए तो हर विश्वकप का एक ही प्रारूप नहीं होता है। यह काफी कुछ विश्वकप में भाग लेने वाली टीमों की संख्या पर निर्भर करता है।शुरू कम देश होने के कारण वनडे खेलने वाले सभी देश इसमें हिस्सा लेते थे।लेकिन अब वनडे खेलने वाले देशों की संख्या बढ़ने से इसके लिए क्वालिफायर टूर्नामेंट भी होने लगा है.इस साल के वनडे विश्व कप में 10 टीमों ने हर एक ने हर दूसरी टीम के साथ मैच खेला था।इसके के लीग मैचों की 8 टीमें अगला विश्वकप तो खेलेंगी ही, लेकिन निचली दो टीमों को क्वालिफायर खेलने होंगे। वहीं 2031 के वर्ल्ड में 14 टीमें 54 मैच खेलेंगी।इसमें सात टीमों के दो ग्रुप होंगे जिसके शीर्ष 3 टीमें सुपर सिक्स में जाएंगी। इस तरह का प्रारूप 1999 और 2003 के विश्वकप में देखने को मिला था।और यही अगली बार 2027 के विश्वकप में भी दिखेगा।सुपर सिक्स की चार शीर्ष टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी।अगले विश्व कप में टीम इंडिया का मुकाबला हर टीम से नहीं होगा जैसा कि इस साल के विश्व कप में हुआ था। लेकिन 231 के के विश्व कप में सेमीफाइनल से पहले टीम ज्यादा से ज्यादा 9 मैच जरूर खेलेगी और तब भारतीय फैंस को सुपरसिक्स के गणित में फिर से उलझना होगा।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!