Dark Mode
  • Friday, 22 November 2024
महिलाओं को त्याग नहीं, ताकत के रुप में देखना चाहिए : Shilpa Shetty

महिलाओं को त्याग नहीं, ताकत के रुप में देखना चाहिए : Shilpa Shetty

-एक्ट्रेस शो सा रे गा मा पा में गेस्ट जज के रूप में आएंगी नजर

मुंबई। महिलाओं को अक्सर त्याग के प्रतीक के रूप में देखा जाता है, जबकि उन्हें हिम्मत और ताकत के प्रतीक के रूप में समझा जाना चाहिए। यह कहना है अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी का। एक्ट्रेस आगामी सिंगिंग बेस्ड रियलिटी शो सा रे गा मा पा में गेस्ट जज के रूप में नजर आएंगी। इस शो में सचिन-जिगर, सचेत-परंपरा और गुरु रंधावा मेंटर्स के रूप में शामिल होंगे, जबकि होस्ट विपुल रॉय और सलमान अली हैं। इस नवरात्रि स्पेशल ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड में अभिनेता राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी भी भाग लेंगे। शो के टॉप 12 कंटेस्टेंट्स अपनी कला का प्रदर्शन करके मेहमानों को प्रभावित करने की कोशिश करेंगे। एक खास पल में, प्रतियोगी रिया भट्टाचार्य ने अपनी मां के प्रति विशेष भाव व्यक्त किया जब उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से पहले उनकी आरती की। इस भावुक दृश्य ने शिल्पा को छू लिया, और उन्होंने कहा, जब हम महिलाओं की बात करते हैं, तो अक्सर उसे त्याग से जोड़ा जाता है। लेकिन मुझे लगता है कि एक नारी को हिम्मत और ताकत से जोड़ना चाहिए। रिया, आपने आज जो किया, उससे आपकी मां को गर्व होगा।

सच कहूं, मुझे भी ऐसे किस्से सुनकर गर्व महसूस होता है। शिल्पा ने अपनी मां के प्रति अपनी भावनाएं साझा करते हुए कहा, मैं आज जो कुछ भी हूं, वो सब मेरी मां के समर्थन के कारण है। एक मां आपकी जिंदगी का सबसे मजबूत स्तंभ होती है, जो बिना किसी शर्त के आपका साथ देती है। यहां इस खूबसूरत रिश्ते को देखकर मैं बहुत खुश हूं। सा रे गा मा पा का प्रसारण जी टीवी पर होता है। इसके अलावा, शिल्पा ने हाल ही में नवरात्रि के मौके पर देवी दुर्गा के लिए अपने घर की सजावट की झलक साझा की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने मुंबई स्थित घर का एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, जय माता दी। ये नवरात्रि आपके और आपके प्रियजनों के लिए शक्ति, सकारात्मकता और अनंत आशीर्वाद लेकर आए।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!