Dark Mode
  • Sunday, 16 November 2025
मधुमक्खी के छोटे-छोटे बच्चों को खा रही थी महिला

मधुमक्खी के छोटे-छोटे बच्चों को खा रही थी महिला

  • लोग बोले- शक्ल अच्छी है तो चीजें भी अच्छी खाया करो


बीजिंग। सोशल मीडिया पर एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है, जो फूड ब्लॉगर है। उसने इस बार वीडियो में जो चीज़ खाई है, उसे देखकर लोगों को उल्टी आ गई। इतना ही नहीं कई यूज़र्स ने कहा – शक्ल अच्छी है तो चीज़ें भी अच्छी खाया करो। दरअसल वो कोई ज़हरीला या भयानक जानवर नहीं बल्कि मधुमक्खी के छोटे-छोटे बच्चों को खा रही थी। वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़की आती है और वो लाओस की किसी लोकल मार्केट में खड़ी होती है। यहां वो एक महिला के पास बैठती है, जो ज़मीन पर ही अपनी दुकान सजाए हुए है। उसके सामने एक हनी कॉम्ब जैसी चीज़ रखी है, जिसे आप देखकर समझेंगे कि ये मधुमक्खी का छत्ता है, जिसमें शहद है। हालांकि वो महिला जब इसे काटकर, धोकर एक केले के पत्ते में लपेटती है और फिर आग से सेंककर उबाल देती है, जब आपको पता चलेगा कि ये शहद का छत्ता नहीं बल्कि मधुमक्खियों के छत्ते में पैदा हुआ छोटे-छोटे लार्वा हैं, जिन्हें बड़े होने से पहले ही उबालकर परोस दिया गया। लड़की इस टुकडे़ को हाथ में लेकर गर्मागर्म इन्हें खाने लगती है और बताती भी है कि ये काफी स्वादिष्ट है।


इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर किसाएट नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करने के लिए कुछ ही घंटों में इसे 1.4 मिलियन यानि 14 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं, जबकि तकरीबन 20 हज़ार लोगों ने इसे पसंद भी किया है। मालूम हो कि एक वक्त था, जब हम दुनिया के एक कोने में बैठकर ये नहीं जान पाते थे कि दुनिया के दूसरे कोने में क्या चल रहा है। हालांकि अब ज़माना इंटरनेट का है, ऐसे में दुनिया की उन चीज़ों के बारे में भी हमें पता होता है, जो हम पहले कभी नहीं जानते थे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!