Dhoni and Jadeja के होने से मेरे लिए कप्तानी करना आसान होगा : रुतुराज
नई दिल्ली। महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) टीम के नये कप्तान बने सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ इससे बेहद उत्साहित हैं। गायकवाड़ आईपीएल में पहली बार कप्तान के तौर पर खेलते हुए नजर आएंगे। कप्तान बनने के बाद रुतुराज ने कहा कि उन्हें बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है पर उनका मानना है कि टीम में महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों के मार्गदर्शन से उनका काम आसान हो जाएगा। गायकवाड़ ने सोशल मीडिया पर डाले गए वीडियो में कहा,‘यह बड़ा सम्मान है। इससे भी बढ़कर यह बड़ी जिम्मेदारी है पर जिस प्रकार हमारी टीम है उसे देखते हुए मैं वास्तव में उत्साहित हूं। हर कोई अनुभवी है और मेरी सहायता के लिए तैयार है , इसलिए मेरे लिए काम करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं है।’
गायकवाड़ की सहायता के लिए धोनी हमेशा ही उपस्थित रहेंगे। उनके अलावा उन्हें जडेजा और अजिंक्य रहाणे से भी मदद मिलेगी। रुतुराज ने कहा,‘इसके अलावा माही भाई टीम में है। जडेजा और रहाणे भी मेरे मार्गदर्शन के लिए टीम में हैं। इसलिए मुझे चिंता करने की जरूरत नहीं है। मैं इस नई भूमिका का आनंद लेने के लिए उत्साहित हूं।’ गायकवाड़ सीएसके की ओर से अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं। वह साल 2020 से ही सीएसके के साथ हैं। गायकवाड़ ने अभी तक 52 आईपीएल मैच खेलकर 1797 रन बनाए हैं। उनके नाम आईपीएल में एक शतक और 14 अर्धशतक हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 101 रन रहा है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!