Dark Mode
  • Wednesday, 30 April 2025
'Dangal' के निर्देशक तिवारी के सामने थी क्या बडी चुनौती, किया खुलासा

'Dangal' के निर्देशक तिवारी के सामने थी क्या बडी चुनौती, किया खुलासा

मुंबई। बालीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दंगल’ का क्लाइमेक्स दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक था। बालीवुड एक्टर आमिर खान की इस फिल्म की पटकथा लिखते समय निर्देशक नितेश तिवारी के सामने एक बड़ी चुनौती थी। नितेश तिवारी ने खुलासा किया कि उन्होंने इस चुनौती का सामना कैसे किया। उन्होंने बताया कि फिल्म के क्लाइमेक्स को दिलचस्प बनाने के लिए उन्होंने आमिर खान के किरदार महावीर सिंह फोगाट को फाइनल मुकाबले से दूर रखने का फैसला किया। उन्होंने कहा, एक लेखक के तौर पर हमें यह चिंता थी कि जब दर्शकों को पहले से ही पता है कि गीता स्वर्ण पदक जीतेगी, तो फिल्म के अंत में रोमांच कैसे बनाए रखें? इसलिए हमने सोचा कि अगर महावीर सिंह मुकाबले के दौरान मौजूद नहीं रहेंगे, तो दर्शकों का ध्यान इस सवाल पर चला जाएगा कि ‘गीता अपने पिता की गैरमौजूदगी में कैसे जीतेगी?’ नितेश तिवारी ने बताया कि क्लाइमेक्स को प्रभावी बनाने के लिए उन्होंने पांच अलग-अलग वर्जन तैयार किए थे। अंततः, उन्होंने वही वर्जन चुना जिसमें गीता के अहंकारी कोच महावीर सिंह को एक कमरे में बंद करवा देते हैं, ताकि वे अपनी बेटी को कोई मार्गदर्शन न दे सकें। फिल्म में दिखाया गया कि फाइनल मुकाबले में गीता पहला राउंड जीत जाती है लेकिन दूसरा राउंड हार जाती है।

तीसरे और निर्णायक राउंड में, अपने पिता की अनुपस्थिति के बावजूद, वह हिम्मत और रणनीति से लड़ती है और स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन जाती है। महावीर सिंह ठीक समय पर लौटते हैं और अपनी बेटियों को गले लगाते हैं, जबकि गीता के कोच की जीत का श्रेय लेने की उम्मीद धरी रह जाती है। 2016 में रिलीज हुई ‘दंगल’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई और चीन में भी ब्लॉकबस्टर रही। फिल्म को आमिर खान प्रोडक्शंस, किरण राव और सिद्धार्थ रॉय कपूर ने मिलकर प्रोड्यूस किया था। इस स्पोर्ट्स ड्रामा में आमिर खान ने महावीर सिंह फोगाट का किरदार निभाया, जबकि फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा फोगाट बहनों के रूप में नजर आईं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!