Dark Mode
  • Saturday, 26 April 2025
Bangladesh का क्या करना है ट्रंप ने पीएम मोदी को दिया फ्री हैंड

Bangladesh का क्या करना है ट्रंप ने पीएम मोदी को दिया फ्री हैंड

वॉशिंगटन। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई। इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत और अमेरिका के बीच व्यापार और रिश्तों पर चर्चा की। साथ ही ट्रंप ने कहा, मैं बांग्लादेश का मुद्दा पीएम मोदी पर छोड़ता हूं।अमेरिका पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप में बांग्लादेश मुद्दे को लेकर बड़ी चर्चा हुई है। खबर है कि ट्रंप ने बांग्लादेश में जारी हालात में अमेरिका की भूमिका से साफ इनकार कर दिया है। साथ ही मुल्क को लेकर फैसला भी पीएम मोदी पर छोड़ा है। साथ ही भारतीय पीएम ने राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से भी बांग्लादेश के हालात को लेकर चर्चा की है। रिपोर्ट के मुताबिक पद की शपथ लेने के बाद ट्रंप अब तक चार नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं। सरकार में उनकी वापसी के बाद सबसे पहले व्हाइट हाउस इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पहुंचे थे। इसके बाद जापान के पीएम शिगेरु इशिबा और इसके बाद जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय ने भी अमेरिका पहुंचकर ट्रंप से मुलाकात की थी। बीते साल बांग्लादेश में छात्र आंदोलन के दौरान हुए हिंसक प्रदर्शनों के बाद शेख हसीना की सरकार गिर गई थीं। खुद उन्हें देश छोड़कर भागना पड़ गया था। इसके बाद नोबल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का प्रमुख बनाया गया था। खास बात है कि एक ओर जहां यूनुस को अमेरिकी नेता हिलेरी क्लिंटन का करीबी माना जाता हैं। वहीं, ट्रंप और वह एक दूसरे को खास पसंद नहीं करते हैं।

यूनुस ने ट्रंप के पहली बार अमेरिका का राष्ट्रपति बनने पर भी आलोचना की थी। विदेश मंत्रालय ने गबार्ड के साथ हुई पीएम मोदी की बैठक को लेकर कहा, चर्चा के मुद्दे द्विपक्षीय खुफिया सहयोग बढ़ाने, साइबर सिक्योरिटी, उभरते हुए खतरे और रणनीतिक खुफिया जानकारी साझा करे के रहे। माना जा रहा है कि बांग्लादेश की स्थिति लेकर भी दोनों के बीच चर्चा हुई है। खास बात है कि भारत के पड़ोसी मुल्क में जारी हालात का भारत की सुरक्षा और क्षेत्रीय स्थिरता पर भी काफी असर पड़ता है। गबार्ड कई मौकों पर पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठा चुकी हैं। साल 2021 में उन्होंने अमेरिकी कांग्रेस में बांग्लादेश में हिन्दू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए प्रस्ताव पेश किया था। तब उन्होंने प्रस्ताव में बताया था कि कैसे 50 साल पहले पाकिस्तानी सेना ने हजारों बांग्लादेश में बंगाली हिन्दुओं को प्रताड़ित किया और हत्या कर दी।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!