Dark Mode
  • Sunday, 16 November 2025
एक दशक बाद वापसी करने वाली WWE star ग्लैमरस अंदाज में दिखीं

एक दशक बाद वापसी करने वाली WWE star ग्लैमरस अंदाज में दिखीं

लंदन। एक दशक से अधिक समय तक कुश्ती से दूर रहने वाली डब्ल्यूडब्लूई महिला पहलवान लिंडसे के हेवर्ड अब ग्लैमरस अंदाज में नजर आयी हैं। हेवर्ड ने जो बदलाव किये हैं उससे वह खूबसूरत नजर आने लगी हैं। जिससे प्रशंसक हैरान हैं। ये साथ ही पूछ रहे हैं कि वह कब रिंग में वापसी करेंगी हालांकि हेवर्ड का अभी ऐसा कोई इरादा नजर नहीं आता। रिंग में आइसिस द अमेज़ॅन के नाम से मशहूर, 6 फुट से अधिक लंबी इस पहलवान को डब्ल्यूडब्लूई के नेक्सट शो के तीसरे सीजन में स्टार आकर्षण के तौर पर शामिल किया गया था। इसके बाद साल 2010 में एक कंपनी ने उन्हें साइन किया पर जल्दी ही उन्हें शो से हटा दिया गया। उस समय. कंपनी ने उनकी गैल्मरस तस्वीरें ऑनलाइन पाए जाने के बाद उन्हें नौकरी से निकाल दिया।

तब हेवर्ड काफी काफी हद तक छायी रहीं पर मई 2011 में हमेशा के लिए रिंग से बाहर हो गयीं। वह जब अब वापस आ गई हैं तो उनके सोशल मीडिया में 1.57 लाख से अधिक फॉलोअर्स के साथ हैं, जहां वह गांजा पीने, वजन घटाने और मॉडलिंग के गुणों के बारे में बात करती हैं। अपने एक ताजा वीडियो में वह अपनी नई पतली काया को दिखाती है, जो सिर्फ एक साल में ही हासिल हुई है. हेवर्ड कहती हैं कि उन्होंने इसके लिए वजन कम किया है। लोग हालांकि अब भी उनके साथ बुरा बर्ताव करते हैं, लेकिन वे उन पर नकारात्मक कमेंट नहीं करती हैं। कड़ी मेहनत से ही वह स्लिम और फिट हुई है जिससे लोग भी उनसे प्रभावित हैं। इसी कारण ब उन्हें प्रशंसक खूबसूरत कहने लगे हैं हालांकि वह कुश्ती में कब वापसी करेंगी कह नहीं सकतीं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!