भड़कीले अंदाज के लिए जानी जाती है WWE स्टार चेल्सी
फ्लोरिडा। कनाडा मूल की अमेरिकी डब्ल्यूडब्ल्यूई स्टार चेल्सी ग्रीन अपने भड़कीले अंदाज के लिए जानी जाती है। अब चेल्सी ने एक बार फिर अपने हॉट फोटोशूट से सभी का ध्यान खींचा है। 31 वर्षीय चेल्सी के प्रशंसकों की भी अच्छी खासी तादाद है। उसके इंस्टाग्राम पर 780,000 फॉलोअर्स हैं। वह अपनी खूबसूरती का प्रदर्शन करने में काफी पीछे नहीं रही हैं। चेलिसा अपनी फिटनेस को लेकर भी सतर्क रहती हैं। डब्ल्यूडब्लयूई के साथ ही चेल्सी विज्ञापन जगत से भी जुड़ी हैं। वह मॉडलिंग में हर ब्रांड की पसंदीदा रही हैं। फिर चाहे वह लिंगरी उत्पाद हों या प्लेब्वॉय मैग्जीन के लिए हॉट अंदाज अपनाना। इस बार चेल्सी की ताजा तस्वीरें देखकर प्रशंसक कमेंट करने में पीछे नहीं रहे। एक ने लिखा, आप यहां आग लगाने ही आती हैं तो दूसरे ने लिखा, आप बेहद खूबसूरत हैं। जल्दी डब्लयूडब्लयूई रिंग में वापसी करो। वहीं एक लिखा कि आपकी हैट कहां हैं। आप जब भी रिंग में आती हैं इसके साथ आती हैं।
वहीं एक अन्य ने लिखा, यह रंग आपके ऊपर बहुत अच्छा लगता है। गत दिनों ये मॉडल बिकनी पहने समुद्र तट पर अपनी अदाएं बिखेरती दिखी थीं। चेल्सी ने विंटर इन फ्लोरिडा शीर्षक से यह फोटो साझा की थी जिसे उसके प्रशंसकों ने काफी पसंद किया था। चेल्सी की शादी 2021 में साथी पहलवान मैट कार्डोना से हुई थी। मैट भी डब्ल्यूडब्ल्यूई में जैक राइडर के नाम से सक्रिय हैं। चेल्सी ने 2023 विमेंस रॉयल रंबल में भाग लिया था पर इसमें वह विफल रहीं थीं और पांच सेकेंड में ही हार गयीं थीं। वहीं साल 2020 संस्करण में वह 12 सैकेंड तक ही रिंग में टिक पाई थीं।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!