Dark Mode
  • Wednesday, 03 December 2025
Congress Workers का प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आज मतगणना प्रशिक्षण कार्यक्रम

Congress Workers का प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आज मतगणना प्रशिक्षण कार्यक्रम

भोपाल/अ.भा. कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महासचिव जितेन्द्र सिंह जी एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  जितेन्द्र (जीतू) पटवारी जी द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 के प्रत्याशियों की बैठक में हुये निर्णय एवं निर्देशानुसार शनिवार, 25 मई 2024 को प्रदेश कांग्रेस के चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जे.पी. धनोपिया के मार्गदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के सभागार में मतगणना प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया है। धनोपिया ने उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के संबंध में अवगत कराते हुये बताया है कि आगामी 4 जून को देश भर में लोकसभा चुनाव की मतगणना होना है। इसी तारतम्य में मध्यप्रदेश में भी 4 जून को मतगणना होना नियत है। कांग्रेस प्रत्याशियों को मतगणना के दौरान मतगणना अभिकर्ताओं के समक्ष आने वाली समस्याओं और उनसे निपटने के लिए 25 मई 2024 को मतगणना में शामिल होने वाले अभिकर्ताओं की आवश्यक बैठक आहुत की गई है।

बैठक में प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र से 2 से 3 अभिकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है, जिन्हें मतगणना से संबंधित विस्तृत, तकनीकी एवं सामन्य जानकारियों से अवगत कराया जायेगा, जिससे कि लोकसभा चुनाव की मतगणना का कार्य सफलता के साथ सम्पन्न कराया जा सके। मतगणना के कार्यों में पदस्थ होने वाले अन्य मतगणना अभिकर्ताओं को प्रशिक्षण के दौरान लोकसभा क्षेत्र से संबंधित सभी मतदान केन्द्रों से प्राप्त फार्म 17 सी की सम्पूर्ण जानकारी पेन डाªईव आगामी कार्यवाही हेतु साथ लाने के लिए कहा गया है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!