
Volvo जल्द लांच करेगी एक्ससी60 और एसयूवी ईएक्स30
नई दिल्ली। भारत में वाहन निर्माता कंपनी वाल्वो एक साथ दो बड़े लॉन्च की तैयारी कर रही है। अगले महीने कंपनी अपने लोकप्रिय मॉडल एक्ससी60 का फेसलिफ्ट वर्जन पेश करेगी। साथ ही अपनी सबसे छोटी इलेक्ट्रिक एसयूवी ईएक्स30की भी एंट्री करेगी। हाल ही में भारत में ईएक्स30 को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था, जिससे साफ है कि कंपनी इसके लॉन्च को लेकर पूरी तरह तैयार है। यह एसयूवी वोल्वो की इलेक्ट्रिक लाइनअप में ईसी40 और एक्ससी40 के नीचे होगी और भारतीय बाजार में ब्रांड की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार मानी जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईएक्स30की एक्स-शोरूम कीमत लगभग ₹45 लाख हो सकती है। ईएक्स30 वोल्वो के सस्टेनेबल एक्सपीरियंस आर्किटेक्चर प्लेटफॉर्म पर आधारित है और ग्लोबली पहले से ही बिक्री में है। भारत में इसे 69केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया जा सकता है, जिसमें दो वर्जन होंगे – एक सिंगल मोटर रियर-व्हील ड्राइव और दूसरा डुअल मोटर ऑल-व्हील ड्राइव।
इसका पावर आउटपुट 427 बीएचपी तक हो सकता है और कंपनी द्वारा दावा की गई रेंज लगभग 474 किलोमीटर है। इसका डिज़ाइन कॉम्पैक्ट लेकिन मस्कुलर है, जिसमें पतली एलईडी हेडलाइट्स, पिक्सल स्टाइल टेललाइट्स और स्पोर्टी एक्सटीरियर मिलता है, जो इसे बीएमडब्ल्यू आईएक्स1, हयूदै आयोनिक 5, किआ ईवी6 और बीवायडी सिलियन 7 जैसी प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवीएस से टक्कर लेने लायक बनाता है। टेक्नोलॉजी की बात करें तो इसमें 12.3 इंच का वर्टिकल टचस्क्रीन दिया जाएगा जो गूगल इंटीग्रेटेड सिस्टम पर चलेगा। साथ ही वायरलेस एंड्राएड ऑटो और एप्पल कारप्ले, मल्टीपल एयरबैग्स, 360-डिग्री कैमरा, एडीएएस फीचर्स, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग और वर्टिकल एसी वेंट्स जैसी उन्नत सुविधाएं भी होंगी।केबिन की बात करें तो ईएक्स30 में वोल्वो का सिग्नेचर मिनिमलिस्ट इंटीरियर देखने को मिलेगा, जिसमें रिसाइकल्ड मटीरियल का इस्तेमाल होगा।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!