Ranji Trophy में खेलेंगे विराट और ऋषभ
नई दिल्ली। विराट कोहली और ऋषभ पंत आगामी रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में दिल्ली की ओर से खेलेंगे। इन दोनो को ही दिल्ली की संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया है। रणजी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट 11 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। इसी दिन दिल्ली अपने एलीट प्लेट ग्रुप डी मैच में छत्तीसगढ़ का मुकाबला करेंगी। संभावित खिलाड़ियों की सूची में नवदीप सैनी, आयुष बदोनी, अनुज रावत, यश ढुल आदि भी शामिल हैं। ऋषभ ने हाल में दलीप ट्रॉफी में खेला था। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) की ओर से 84 संभावित खिलाड़ियों की सूची की घोषणा करते हुए कहा गया, सीनियर पुरुष चयन समिति की बैठक में समिति ने 2024-25 के घरेलू सत्र में आगामी रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए दिल्ली पुरुष सीनियर टीम में विचार के लिए निम्नलिखित संभावित खिलाड़ियों का चयन किया है। चयनित खिलाड़ियों के लिए फिटनेस टेस्ट 26 सितंबर 2024 को होगा, जिसमें स्थल का विवरण टीम मैनेजर द्वारा बताया जाएगा। साथ ही कहा गया, अंतरराष्ट्रीय ड्यूटी पर गये खिलाड़ियों को फिटनेस टेस्ट नहीं देना होगा।
इसके अलावा 23 वर्ष से कम उम्र के खिलाड़ियों को, यदि रणजी ट्रॉफी टीम के लिए नहीं चुना जाता है, तो उन्हें ट्रायल में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी। पत्र में कहा गया है, अंडर-23 श्रेणी के लिए चयनकर्ताओं का अंतिम निर्णय संबंधित श्रेणियों में खिलाड़ियों की नियुक्ति पर होगा। विराट ने रणजी में अपना अंतिम मैच नवंबर 2012 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेला था जिसमें वे तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर दोनों पारियों में 14 और 42 रन बनाकर आउट हो गए थे। 146 प्रथम श्रेणी मैचों में विराट ने 49.86 की औसत से 11,120 रन बनाए हैं जिसमें 36 शतक और 38 अर्द्धशतक शामिल हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 254 है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!